Jind Soldier Martyred :
- गांव जाजनवाला में अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब
- राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
- सरकार ने किया आश्रितों को एक करोड़ की मदद और सरकारी नौकरी देने का ऐलान
- आर्मी की टुकड़ी ने शस्त्र झुका कर दी अंतिम सलामी
- 27 वर्षीय प्रदीप परिवार का इकलौता चिराग था
Jind Soldier Martyred :जींद। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जींद निवासी पैरामिल्ट्री कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन का सोमवार को यहां उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और इस मौके पर उमड़े जनसैलाब ने अपने हीरो को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। प्रदीप नैन के पार्थिव शरीर को आर्मी की तिरंगे से सजी गाड़ी में गांव जाजनवाला लाया गया। पूरे गांव को तिरंगे से सजाया गया था। स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता, राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी सुमित कुमार, एसडीएम अनिल दून समेत सैंकड़ो लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
छह जुलाई को शहीद हुए
बता दें कि कुलगाम में छह जुलाई को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान प्रदीप शहीद हो गए थे। गांव जाजनवाला के रहने वाले प्रदीप नैन (27) 2015 में पैरामिल्ट्री में सिपाही के पद भर्ती हुए थे। पूरा गांव उन्हें हीरो मानता था।
सीएम ने शोक जताया
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जींद के जाजनवाला गांव के लांस नायक प्रदीप नैन के शहीद हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया।
आश्रितों को एक करोड़ की मदद और सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हरियाणा सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता नीति के अनुसार 1 करोड़ रुपये की राशि और अनुकंपा आधार के तहत एक आश्रित को सरकारी नौकरी देगी। सीएम ने कहा कि देश पर जान न्यौछावर करने वाले शहीदों पर हमें गर्व है। सरकार हमेशा शहीद परिवार के साथ खड़ी है।
https://vartahr.com/jind-soldier-martyred/