• Fri. May 2nd, 2025

Sports : बिजेंद्र सिंह लोहान तीसरी बार हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रधान बने

Byadmin

May 1, 2025

Sports

  • -हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न
  • -हर प्रकार की सुविधा प्रत्येक खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाई जाएगी
  • -खेल में किसी भी प्रकार की बच्चों को खिलाड़ी को कोई भी परेशानी नहीं आएगी
  • -हरियाणा आइस स्केटिंग संघ हमेशा इस दिशा में कार्य करते रहेंगे

Sports : रोहतक। रोहतक में हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन की वार्षिक बैठक और चुनाव करवाया गया, जिसमें पूरे प्रदेश से 30 से ज़्यादा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सर्व सम्मति बिजेंद्र सिंह लोहान को तीसरी बार हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन का प्रधान चुना गया। वहीं, दीपक कोहाड़ को महासचिव चुना गया। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव जगराज सिंह साहनी व ऑब्जर्वर के रूप में मौजूद रहे। रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में रोहतास नांदल व एडवोकेट विजेंद्र नांदल ने विधि पूर्वक चुनाव संपन्न करवाया। इनमें प्रधान विजेंद्र सिंह लोहान, उपप्रधान पवन कुमार, चांद सिंह, करण सिंह चहल, महासचिव दीपक कोहाड़, सह सचिव अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण, चेतना मान, अजय कुमार, सोनू व कोषाध्यक्ष शमशेर सिंह सैनी को चुना गया। सदस्यों के रूप में अनूप , देवेंद्र नेहरा, पंकज, दर्शन, राजेश कुमार ,रविंद्र सिंह मौूजद रहे। सभी जिलों से महासचिव व प्रधान को हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रधान ने सभी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया और उनका धन्यवाद किया।

खेल को पूरे हरियाणा में पहचान देंगे

इस मौके पर महासचिव दीपक कोहाड़ ने कहा कि खेल को पूरे हरियाणा में एक अलग पहचान देंगे और जो मुझे जिम्मेदारी सोपि है मैं उसको बखूबी निभाउंगा और कहां की इस खेल में हर प्रकार की सुविधा प्रत्येक खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाई जाएगी और इस खेल में किसी भी प्रकार की बच्चों को खिलाड़ी को कोई भी परेशानी नहीं आएगी और हरियाणा आइस स्केटिंग संघ हमेशा इस दिशा में कार्य में करते रहेंगे ओर हरियाणा में आईस स्केटिंग खेल को प्रदेश में अलग पहचान बनाएंगे और उसको भारत के नक्शे पर हरियाणा का नाम अलग से दिखाएंगे है मौके पर मौजूद आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव जगराज सिंह साहनी, बीच रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष रोहतास नांदल, पंजाब एंड हरियाणा कोर्ट से एडवोकेट बिजेंद्र नांदल व हरियाणा जम्प रोप संघ के महासचिव वीर सिंह आर्य ,प्रदीप मलिक, प्रमोद कौशिक, रोबिन मलिक, अजयपाल, दीपक पहलवान, अंकित चहल आदि मौजूद रहे ।

https://vartahr.com/sports-bijendra-…r-the-third-time/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *