Murder
- दोहरे हत्याकांड से पहले हमलावरों में एक मृतक के बेटे की गाड़ी पर भी की फायरिंग
- सफीदों रोड बाइपास पर अपने गैस गोदाम के बाहर बैठे थे दोनों भाई
- पुलिस ने दो लोगों को नामजद कर कुछ अन्य पर दर्ज किया मामला
Murder : जींद। सफीदों रोड बाइपास पर बीती देर रात जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की कार सवार लोगों ने गोलियां मार कर हत्या कर दी। हमलावरों ने एक मृतक के बेटे की गाड़ी पर भी अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें युवक बाल-बाल बच गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने हमले में बाल-बाल बचे युवक की शिकायत पर दो लोगों को नामजद कर आधा दर्जन के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि गांव निर्जन निवासी सतीश और गांव के ही सुरेश के परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद था। बीती देर रात सतीश (55) और उसका छोटा भाई दिलबाग (45) सफीदों रोड स्थित अपनी गैस एजेंसी के गोदाम के बाहर बैठे थे। तभी सुरेश अपने बेटे मोहित अपने साथियों के साथ गाडि़यों में सवार होकर पहुंचा और दोनों भाइयों पर फायरिंग कर दी। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों भाइयों को गोलियां मारने से कुछ समय पहले हमलावरों सुरेश उसके बेटे मोहित और अन्य ने सतीश के बेटे मोहित की कार पर भी फायरिंग की थी।
रंजिश में हुआ हत्याकांड : थाना प्रभारी
सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। उसी रंजिश के चलते दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। फिलहाल दोनों लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें आरोपितो की धर पकड के लिए छापेमारी कर रही है।