Himani Murder
- कांग्रेस कार्यकर्ता नरवाल हत्याकांड का आरोपित दिल्ली से गिरफ्तार
- एडीजीपी केके राव ने सोमवार को किया बड़ा खुलासा
Himani Murder : रोहतक। कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या उसके फेसबुक फ्रेंड सचिन ने की थी। पुलिस ने आरोपित सचिन को रविवार रात दिल्ली से गिरफ्तार किया था। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा सोमवार को एडीजीपी केके राव ने किया। उन्होंने पत्रकारवार्ता में बताया कि आरोपित सचिन ने हत्या की बात कबूल कर ली है। उन्होंने बताया कि आरोपित सचिन वारदात के दिन हिमानी के घर विजय नगर में उसके साथ ही रुका हुआ था। रात को पैसे के लेन-देन को लेकर दोनोें में विवाद हो गया। इसके बाद सचिने ने मोबाइल चार्जर की तार से हिमानी नरवाल की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव सूटकेस में पैक किया और ऑटो से लेकर दिल्ली बाईपास पहुंचा। यहां से उसे बस में डालकर सांपला ले गया और फ्लाओकर के नीचे झाड़ियों में फेंक दिया। आरोपित की पहचान झज्जर के गांव खेरपुर निवासी 30 वर्षीय सचिन उर्फ ढिल्लू के रूप में हुई है। वह मोबाइल की दुकान चलाता है। करीब 18 महीने पहले उसकी फेसबुक पर कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल से दोस्ती हुई थी।
दोनों के बीच हाथा-पाई भी हुई
बताया जा रहा है कि रात को दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी। आरोपित के हाथों पर भी चोटें आई थी, जिससे खून रजाई पर लग गया। इस कारण सचिन ने रजाई का कवर उतारकर उसे भी सूटकेस में शव के साथ ही पैक कर दिया। इसके बाद हिमानी की पहनी हुई अंगूठियों, सोने की चेन, मोबाइल, लैपटॉप व अन्य आभूषण एक बैग में डालकर हिमानी की स्कूटी लेकर गांव कानौन्दा स्थित अपनी दुकान पर चला गया था। उसके बाद आरोपित शव को ठिकाने लगाने के लिए रात के समय कऱीब 10 बजे वापस हिमानी के घर आया और स्कूटी को घर पर खड़ा करके रात करीब 10-11 बजे ऑटो किराये पर लेकर सूटकेस में शव लेकर दिल्ली बाईपास रोहतक पहुंचा। जहां से वह बस में बैठकर सांपला चला गया। आरोपित सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में रखे शव को फेंक कर फरार हो गया।
कितने पैसों का विवाद यह खुलाया नहीं
पुलिस अभी हत्या का कारण पैसे का लेनदेन मान रही है। हालांकि आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। कितने पैसे का विवाद था? इस बात पर अभी पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।
सूटकेस ले जाते का सीसीटीवी फुटेज मिला
इस मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपित उस सूटकेस को घसीटता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें हिमानी का शव मिला था। बताया जा रहा है कि यह सूटकेस भी हिमानी का ही था। जिसे उसके शव को ले जाने में प्रयोग किया गया।
यह है मामला
सांपला थाना की पुलिस के मुताबिक उन्हें रविवार सुबह 11 बजे सूचना मिली कि सांपला बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध सूटकेस मिला है। उससे बदबू आ रही है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जब सूटकेस खोला गया तो उसके अंदर एक युवती की लाश पड़ी थी। उसने सफेद सूट पहना था। काली चुन्नी उसके गले पर लिपटी थी। पुलिस ने तुरंत एफएसएल टीम को बुलाया। पुलिस जांच में युवती की पहचान कांग्रसी नेता वियज नगर निवासी हिमानी नरवाल के रूप में हुई।