Sonipat News
- -रोडवेज की तरफ से रूटों पर चलाई गई तीन-तीन बसें
- -शिवरात्रि को लेकर यात्री कर रहे एडवांस बुकिंग
Sonipat News : सोनीपत। कुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज रूट व शिवरात्रि को लेकर कावड़ लाने वाले यात्रियों की भीड़ दोनों रूटों पर देखने को मिल रही है। रोडवेज सोनीपत डिपो की तरफ से दोनों रूटों पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों के फेरे व संख्या बढ़ाने का काम किया गया है। प्रबंधन की तरफ से दोनों रूट पर तीन-तीन बसें भेजने का काम किया है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करने पर मजबूर न होना पड़े। यात्रियों की तरफ से सीट लेने के लिए एडवांस में बुकिंग करवाई जा रही है। ताकि यात्रियों को समय पर सीट मिल सके। बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही समाप्त हो जाएगा। वहीं महाशिवरात्रि पर्व पर बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाने के साथ-साथ कांवड़ लेकर भी आते है। अब महाकुंभ में स्नान करने वाले यात्रियों के साथ-साथ अब हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लग गई है। फरवरी 26 को शिवरात्रि होने के चलते कावड़ियों ने हरिद्वार की तरफ जाना शुरू कर दिया है। वहीं डाक कावड़ लाने वाले भक्त अपने वाहनों का प्रयोग करते है। दोनों रूटों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोनीपत बस अड्डे पर प्रयागराज और हरिद्वार जाने के वाले यात्रियों लिए तीन-तीन बसें भेजने का काम किया गया।
सीटों की हो रही एडवांस बुकिंग, दो बसें पहले ही बुक-
रोडवेज की तरफ से सोनीपत डिपो से यात्रियों को सुविधा देने के लिए तीन-तीन 3 बसें भेजी गई है। वहीं हरिद्वार के लिए भी तीन बसों को रवाना किया। हालांकि इस दौरान काफी संख्या में यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाई। ऐसे में ऐसे यात्रियों की सोमवार के लिए एडवांस बुकिंग की गई। रविवार दोपहर को ही सोमवार को प्रयागराज जाने के लिए दो बसों की एडवांस बुकिंग हो गई थी। सोनीपत से प्रयागराज के लिए रोडवेज विभाग की बस सेवाएं 25 फरवरी तक जारी रहेगी। रविवार को भेजी गई बसें सोमवार सुबह करीब 3 बजे के आसपास प्रयागराज पहुंचेगी और सोमवार शाम करीब चार बजे वापस सोनीपत के लिए रवाना होगी।
कावड़ियों का हरिद्वार जाना शुरू
शिवरात्रि के चलते कावड़ियों का हरिद्वार जाना शुरू हो गया है। प्रयागराज के साथ- साथ हरिद्वार रूट पर भी यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए रविवार को तीन-तीन बसों को रवाना किया गया है। विभाग की तरफ से यात्रियों के लिए हर जरूरी कदम उठाने का काम किया जा रहा है। -कर्मबीर, डीआई, सोनीपत बस डिपो।
https://vartahr.com/sonipat-news-num…s-for-kumbh-snan/