Accident
- दो की हालत गंभीर, घायलों में 5 शिक्षक, चालक और छात्र शामिल
- तेजस स्कूल की बस छुट्टी होने के बाद स्टाफ और बच्चों को छोड़ने जा रही थी
- तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने बस को टक्कर मार दी
Accident : अंबाला। साहा में एक निजी स्कूल की बस डंपर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 5 शिक्षक, बस चालक और एक छात्र हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि साहा रोड पर कड़ासन के पास तेजस स्कूल की बस छुट्टी होने के बाद स्टाफ और बच्चों को छोड़ने जा रही थी। तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने बस को टक्कर मार दी। इससे यह हादसा हो गया। डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार बस में 7 लोग सवार थे, जिनमें सभी को चोटें आई हैं। बस का चालक गंभीर रूप से घायल है। वहीं, डंपर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।