EDRED
- पूर्व सांसद संजय भाटिया के रिश्तेदार नीतिसेन का घर और ऑफिस खंगाला
- पानीपत और हिमाचल में एक साथ की गई छापेमारी
- पिछले साल आवास से मिला था 33.980 किलो कोडीन आधारित कफ सिरप
- अल्प्राजो-लैम की 900 गोलियां और 15 लाख कैश भी मिला था
EDRED : पानीपत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को पानीपत के मॉडल टाउन में भाजपा के वयोवृद्ध नेता और पूर्व सांसद संजय भाटिया के रिश्तेदार नीतिसेन भाटिया, उनके पुत्र नवीन और नीरज भाटिया के घर पर और हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में स्थित भाटिया परिवार की फार्मास्यूटिकल कंपनी पर छापे मारे हैं। जम्मू और हरियाणा नंबर की गाड़ियों में ईडी टीम अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में गुरुवार सुबह भाटिया के घर पहुंची। सीआरपीएफ अधिकारियों व जवानों ने भाटिया के घर पर लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी। छापे की सूचना मिलने पर पूर्व सांसद संजय भाटिया भी अपने मौसा नीतिसेन भाटिया के घर पहुंचे।
गहन तलाशी अभियान चला
जांच के दौरान ईडी की टीम ने कारीगर को बुलाकर अलमारी का लॉक खुलवाया। भाटिया के पौधे लगे गमलों, जेनरेटर, घर के अंदर व बाहर खड़ी गाडियों की भी गहन तलाशी ली और कौन सी गाड़ी किसके नाम है इसका भी रिकार्ड तैयार किया।
हिमाचल में फॉर्मास्यूटिकल कंपनी
ईडी की छापेमारी हिमाचल प्रदेश स्थित उनकी एक फॉर्मास्यूटिकल कंपनी से जुड़े केस को लेकर हुई है। जिसमें अवैध तरीके से कफ सिरप की बिक्री कर प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है। ईडी को शक है कि कंपनी से अवैध दवा बिक्री के पैसे से भाटिया परिवार ने जमीन खरीदी है। इसी के दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।
पिछले साल एसीबी ने की कार्रवाई
इससे पहले गत वर्ष अगस्त में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जम्मू की टीम ने नीतिसेन के छोटे पुत्र नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था। नीरज भाटिया उस वक्त सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। नीरज अब जमानत पर है। एनसीबी ने पिछले साल ही दिल्ली में भाटिया और उनके सहयोगी के घर से 33.980 किलोग्राम कोडीन आधारित कफ सिरप, अल्प्राजो-लैम की 900 गोलियां, ट्रा-मैडोल की 56 कैप्सूल, लॉराजेपम की 210 गोलियां, क्लोबजम की 570 गोलियां और 15 लाख रुपये कैश पकड़ा था।
भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके नीतिसेन
स्मरणीय है कि नीतिसेन भाटिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष रह चुके है, नगर परिषद के अध्यक्ष रहे चुके है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संघर्ष के दौर के साथी रह चुके है। मोदी ने कोरोना काल में जहां भाटिया से बातचीत की थी, वहीं गत दिनों पानीपत प्रवास के दौरान हैलीपेड पर नीतिसेन भाटिया से मुलाकात की थी।
https://vartahr.com/edred-ed-raids-o…ments-in-panipat/