Rohtak news
- जॉर्डन में आयोजित महिला एशियन कुश्ती चैम्पयनशिप में जीता सोना
- 65 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
- स्वामी आदित्यवेश बोले, हरियाणा का गौरव ओर भारत की शान हैं अंतिम

Rohtak news : रोहतक। गांव टिटोली की बेटी अंतिम कुंडू का जॉर्डन से वतन वापसी पर मंगवार को जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर अंतिम को लेने पहुंचे स्वामी आदित्यवेश, सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद हरियाणा के उप प्रधान, अंतिम कुण्डू के चाचा अजयपाल आर्य, ब्लॉक समिति सदस्य सुरेश पहुंचे। एयरपोर्ट से रोहतक होते हुए टिटोली सीमा पर स्वागत के लिए ग्रामवासी भारी संख्या मे उपस्थित रहे। मालाओं से अंतिम कुण्डू भव्य स्वागत किया गया। अंतिम कुण्डू ने जॉर्डन में आयोजित महिला एशियन कुश्ती चैम्पयनशिप के अंडर-23 के भारवर्ग 65 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम दुनिया में चमकाया है। अंतिम कुण्डू ने बताया कि उसका फाइनल मुकाबला मंगोलिया की पहलवान के साथ था। जिसको 10 के मुकाबले 15 पॉइंट्स से हराया। इससे पहले भी अंतिम कुंडू कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर अपनी पहचान बना चुकी हैं।
बधाइयों का तांता
-कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता स्वामी आदित्यवेश ने कहा कि अंतिम कुण्डू हरियाणा का गौरव ओर भारत की शान हैं। अंतिम ने प्रथम आकर यह साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं। उन्होंने परिवार जनो तथा आर्य अखाडा टिटोली के कोच ओर प्रबंधक मंडल को भी बधाई दी।
-कुण्डू खाप के प्रधान जयवीरा कुण्डू ने अंतिम को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अंतिम ने कुण्डू कुल के साथ साथ भारत का नाम रोशन किया है। अंतिम बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई है।
-अजयपाल आर्य ने कहा कि अंतिम पिछले चार साल से अखाड़े में मेहनत कर रही है। इसका अगला लक्ष्य ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर विनोद कुण्डू, प्रिंस कुण्डू, डॉक्टर प्रमोद, ईश्वर कुण्डू, रजनेश, बलजीत कुण्डू, समुद्र कुण्डू, रमेश कुण्डू, आशीष, देवेन्द्र कुण्डू, नवीन वशिष्ठ, कुलदीप प्रधान, औरश पूर्व सरपंच, वजीर कुण्डू, आदि ने भी अंतिम कुण्डू तथा उसके कोच कुलदीप शास्त्री का स्वागत किया।
https://vartahr.com/rohtak-news-2/