Rewari
- -दहशत में आया कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड
- – गोरक्षा दल के सदस्य केस दर्ज कराने आगे आए
- – एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Rewari : रेवाड़ी। धारूहेड़ा की एक कंपनी में कार्यरत नेपाल के मूल निवासी तीन कर्मचारियों ने कंपनी के गार्ड के सामने ही एक कुत्ते की दर्जन धारदार हथियार से अलग कर दी। गार्ड ने विरोध जताया तो इन युवकों ने धमकी दी कि वह अपने देवता को भेंट चढ़ाने के लिए कुत्ते की बलि देते हैं। अगर जरूरत पड़ती है, तो इंसान की गर्दन भी कुत्ते की तरह काट देते हैं। आंखों के सामने कुत्ते की गर्दन कटने का नजारा देखकर गार्ड दहशत में आ गया। उसने गोरक्षा दल के सदस्यों को घटना के बारे में बताया तो उनकी मदद से आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। बाद में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जेके ट्रेडर्स कंपनी का मामला
कस्बे के आजाद नगर का रहने वाला राजपाल जेके ट्रेडर्स कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड लगा हुआ है। इसी कंपनी में मूल रूप से नेपाल के रहने वाले करन कुमाल, राहुल व लीलाराम भी भी कार्य करते हैं। पुलिस शिकायत में राजपाल ने बताया कि 9 जनवरी की रात वह ड्यूटी पर तैनात था। उसके सामने ही नेपाली युवक एक कुत्ते को पीपल के पेड़ के पास लेकर आए। उन्होंने धारदार हथियार से कुत्ते की गर्दन अलग कर दी। सरेआम कुत्ते की गर्दन कटती हुई देखकर उसने तीनों युवकों से विरोध जताया। राजपाल ने आरोप लगाया कि तीनों ने उसे बताया कि वह अपने देवता को खुश करने के लिए पशु की बलि देते हैं। अगर जरूरत पड़ती है तो इंसान की गर्दन भी वैसे ही काट देते हैं, जैसे उन्होंने कुत्ते की गर्दन काटी है। पुलिस ने राजपाल की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।
घटना देखकर दहशत में आया गार्ड
गार्ड राजपाल ने बताया कि वह सरेआम कुत्ते की गर्दन काटते हुए देखकर बुरी तरह दहशत में आ गया। उसने घर आकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद उसके परिजनों ने गोरक्षा दल के सदस्यों को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोरक्षा दल के सदस्य उसके पास आ गए। उसे थाने ले जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद एक आरोपी करन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
https://vartahr.com/rewari-man-bites…n-if-he-protests/