• Wed. Feb 5th, 2025

Mahakumbh : नेपाल से एक लाख से अधिक श्रद्धालु आएंगे प्रयागराज, महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी

पवित्र नदी में स्नान करते साधू।पवित्र नदी में स्नान करते साधू।

 

Mahakumbh

  • प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा
  • इस महाआयोजन में देशभर से लाखों लोग शामिल होंगे
  • भारत से लगे पड़ोसी देशों में भी है कुंभ को लेकर उत्साह

Mahakumbh :। प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि नेपाल के लोगों को भी प्रतीक्षा है। गंगा,यमुना व सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने के लिए नेपाल के श्रद्धालु भी उत्सुक हो रहे हैं। 10 जनवरी के बाद से ही नेपाली श्रद्धालुओं का दल महाकुंभ में शामिल होने के लिए निकलेंगे। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद पहले महाकुंभ को लेकर एक लाख से अधिक नेपाली श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। इसको देखते हुए परिवहन निगम की ओर से भी नेपाली श्रद्धालुओं के आवागमन की सहूलियतों को ध्यान में रखकर मेला स्पेशल बसों के संचालन का फैसला किया गया है। पड़ोसी देश नेपाल में भी प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर उत्साह चरम पर है। सीमा से लगे आठ नेपाली जिलों के श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने को जल्द ही प्रयागराज के लिए निकलेंगे। लगभग एक लाख श्रद्धालुओं को त्रिवेणी में डुबकी लगवाने के लिए निगम भी पूरी तरह से तैयार हैं। श्रद्धालुओं की सहूलियतों को लेकर रुपईडीहा रोडवेज स्टेशन से मेला स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा,जो सीधे प्रयागराज तक सफर कराएंगी।

20 बसों का संचालन

12 जनवरी से रुपईडीहा रोडवेज बस स्टेशन से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा का आगाज किया जा रहा है। अधिकतम 20 बसों को संचालित करने की रूपरेखा तैयार की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को परिवहन को लेकर कोई समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए समय सारिणी को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं को बसों के लिए भटकना या फिर ज्यादा इंतजार न करना पड़े।

https://vartahr.com/maha-kumbh-2019-…-visit-prayagraj/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *