• Sun. Apr 20th, 2025

Mahakumbh : रेल कर्मियों की जैकेट पर बने क्यूआर काेड से बन जाएंगे रेल टिकट

ऐसे तैनात होंगे रेलवे कर्मचारी।ऐसे तैनात होंगे रेलवे कर्मचारी।

Mahakumbh

  • झांसी-ग्वालियार के यात्रियों को मिलेंगे पीले रंग के टिकट
  • अन्य स़ुविधाओं के लिए भी कई ऐप तैरूार किए गए
  • जगह-जगह रहेंगे तैनात, नहीं लगानी पड़ेगी लाइन
  • प्रयागराज में कुंभ मेला को लेकर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन

Mahakumbh : नई दिल्ली। प्रयागराज में कुंभ मेला को लेकर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत कुंभ मेला के दौरान तैनात रेल कर्मियों की जैकेट पर पीछे क्यूआर कोड प्रिंट रहेगा। इसे स्कैन करते ही यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड हो जाएगा, जिसके माध्यम से यात्री अपना टिकट बना सकेंगे। महाकुंभ के दौरान रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मचारी प्रयागराज जंक्शन पर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। प्रयागराज में कुंभ में श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से आवश्यक सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी के तहत रेलकर्मियों के जैकेट के जरिये क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा दी जा रही है। इस संबंध में एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि हर जोन से स्पेशल ट्रेनों को तैयार कराया जा रहा है। इसके लिए स्पेशल ट्रेनों में आओ चलें महाकुंभ लिखवाया जा रहा है।

टिकट की लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा

डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट बुकिंग की यह प्रक्रिया न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को टिकट लाइन की समस्या से भी दूर रखेगी। सीनियर पीआरओ ने बताया, ‘’रेलवे कर्मी क्यूआर कोड वाली जैकेट पहनकर रेलवे परिसर में तमाम जरूरी जगहों पर तैनात रहेंगे, जिससे श्रद्धालु आसानी से टिकट बुक कर सकें।

ग्वालियर- झांसी के यात्रियों को पीले रंग के टिकट

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रेल प्रशासन की ओर से विशेष रंगीन टिकट प्रणाली की शुरुआत की है। इसके तहत, प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन और छिवकी स्टेशन से अलग-अलग रूट के यात्रियों को अलग-अलग रंग के टिकट जारी किए जाएंगे। मानिकपुर, सतना और ग्वालियर, झांसी की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए पीले रंग के टिकट दिए जाएंगे।

ऐसे काम करेगा क्यूआर कोड

इस बारे में बताते हुए प्रयागराज रेल मंडल के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने कहा, ‘’महाकुंभ के दौरान, रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मचारी प्रयागराज जंक्शन पर हरे रंग की जैकेट पहनकर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इन जैकेट्स के पीछे क्यूआर कोड लगा होगा, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल से स्कैन कर सीधे यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

कर्मचारी पहनेंगे हरी जैकेट

कर्मचारी हरे रंग की जैकेट पहने रहेंगे। उनकी जैकेट के पीछे एक क्यूआर कोड़ अंकित रहेगा, जिसे स्कैन करने पर क्यूआर करने पर एक लिंक मिलेगा, जो सभी यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) ऐप पर ले जाएगा। इसके माध्यम से यात्री टिकट किंग के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे। इस ऐप के जरिये यात्री बगैर कतार में लगे अपने अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे। इससे उनकी समय की बचत भी होगी। क्यूआर कोड से यात्री टिकट बुकिंग के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे।

https://vartahr.com/maha-kumbh-2019-…ke-train-tickets/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *