Hssc
- एचएसएससी चेयरमैन बोले, कमिशन के पास संशोधित पॉलिसी आएगी
- 10वीं की परीक्षा पास करते ही युवा सीईटी का रजिस्ट्रेशन कर सकेगा
- इसके बाद जब भी हायर शिक्षा प्राप्त करेगा मार्कशीट अपडेट करनी होगी
- ग्रुप डी की वेटिंग लिस्ट भी जल्द जारी करेंगे
Hssc : चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोमवार को कहा कि उन्होंने 8 जून 2024 को आयोग का पदभार ग्रहण किया था। 18 जुलाई को आयोग का पुनर्गठन हुआ। आयोग ने इस वर्ष कुल 56,830 अभ्यर्थियों के परिणाम जारी किए। आयोग ने इस साल रिकॉर्ड काम किया है। हरियाणा में कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) जल्द कराया जाएगा। सिंह ने बताया कि कैबिनेट से संशोधित पॉलिसी पास हो चुकी है, जल्द ही कमीशन के पास आ जाएगी। हम नए सीईटी को लेकर कोई डेट तो नहीं बता पाएंगे, लेकिन जल्द ही हम इस पर काम करेंगे। सीईटी के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने जा रहे हैं। उदाहरण के लिए यदि किसी युवा ने 10वीं की परीक्षा पास की है, तो वह सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके बाद जब वह 12वीं पास करेगा, तो सिर्फ उसे अपनी मार्कशीट अपडेट करनी होगी। रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। ग्रुप डी की वेटिंग लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी। संभावना है कि जनवरी में ही इसे पब्लिश कर दिया जाए। साथ ही इसी महीने टीजीटी की भी वेटिंग लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखा
आयोग ने कोर्ट में अटकी हुई भर्तियों पर अभ्यर्थियों के हित में मजबूती से अपना पक्ष रखा। आयोग द्वारा निकाली गई 24,000 भर्तियों के परिणाम पर 266 केस और टीजीटी परीक्षा परिणाम पर 418 केस दायर हुए जिसपर आयोग तीव्रता से कार्यवाही कर रहा है। आयोग ने मात्र 56 दिन में 28 परीक्षाओं को सम्पन्न कराया। बची हुई परीक्षाएं भी जल्द आयोजित कराई जाएंगी। राज्य में सबसे बड़ा परिणाम 24000 अभ्यर्थियों का जारी किया गया। प्रति वर्ष की अपेक्षा में इस वर्ष 56830, सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया गया है।
किस साल कितनी नियुक्ति
वर्ष नियुक्ति
-2015 2780
-2016 2229
-2017 8403
-2018 20141
-2019 34649
-2020 8694
-2021 3651
-2022 16366
-2023 838
-2024 56,830
https://vartahr.com/hssc-cet-exam-to…ime-registration/