Murder
- आरोपितों ने भेजा संदेश, चेतावनी भी दी
- फेसबुक पर कहा, जल्द एक और ऐसी वारदात होगी
- पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया
Murder : यमुनानगर। गांव खेड़ी लक्खासिंह में हुए गोलीकांड में दोहरे हत्याकांड की जिम्मेदारी गोल्ड़ी बराड़ ग्रुप ने ली है। इंटरनेट मीडिया पर नोनी राणा नाम के एक फेसबुक अकाऊंट पर डाली गई पोस्ट में न केवल इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई, बल्की जल्द ही एक ऐसी ही अन्य घटना की चेतावनी भी दी गई है। गुरुवार रात करीब 11 बजे फेसबुक पर डाली गई पोस्ट के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने दो आरोपितों अरबाज निवासी गांव ताजेवाला व सचिन हांडा निवासी छछरौली को गिरफ्तार किया है। वहीं, चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह, एएसआई जसबीर व दलबीर, हवलदार कृष्ण कुमार व मुंशी रिंकू सहित सभी 14 कर्मचारियों को संस्पेंड कर दिया गया है, जिसके बाद शमशेर राणा को नया पुलिस चौकी इंचार्ज लगाया गया है।
यह लिखा पोस्ट में
नोनी राणा नाम के फेसबुक अकांऊट से इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा है-जय बजरंग बली, राम राम सभी भाइयों को। मैं नोनी राणा जो आज यमुनानगर में लाखा सिंह खेड़ी में हत्या हुई है इसकी जिम्मेदारी मैं और मेरे भाई रोहित गोदारा गोल्ड़ी बराड़ लेते हैं। ये हमारे काम में दखलअंदाजी करते थे। मैने इनको पहले फोन करके समझाया भी था पर इसके समझ में नहीं आई। जो हमारे दुश्मन के साथ बैठेगा वो सब मरेंगे। और जो इनमें से बचा है वो दुनिया के किसी भी कोने में चले जाए उसे मरना पड़ेगा। इंतजार करे नजारा देखने लायक होगा।
दूसरे दिन भी गोलीकांड की चर्चा
दूसरे दिन भी हर तरफ रही गोलीकांड की चर्चा, जिम के बाहर दो कर्मचारी रहे तैनात
गांव खेड़ी लक्खासिंह में हुए इस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में अभी भी दहशत का माहौल है। दूसरे दिन भी लोग इसी हत्याकांड को लेकर चर्चा करते देखे गए। हालांकि लोग इस बात को लेकर भी आश्वास्त दिखे कि जिस समय यह गोलीकांड हुआ उस समय आसपास ज्यादा भीड़ नहीं थी। नहीं तो कोई अन्य बेकसूर भी इसकी चपेट में आ सकता था। सर्दी का मौसम था और धुंध भी काफी थी। जिस कारण लोग उस समय घरों से नहीं निकले थे। आसपास की दुकाने भी करीब करीब बंद ही थी। केवल जिम में ही कुछ चहल कदमी थी। दूसरे दिन पुलिस प्रशासन की ओर से घटनास्थल के पास सुरक्षा टीम को तैनात किया गया था। जिसमें दो पुलिस कर्मचारियों व डायल 112 की गाड़ी की डयूटी वहां पर लगाई गई थी।
https://vartahr.com/murder-goldie-br…r-in-yamunanagar/