• Wed. Feb 5th, 2025

Suspend : सड़क निर्माण में घटिया सामग्री, दो जेई सस्पेंड

कैथल में घटिया निर्माण सामग्री को दिखाते ग्रामीणकैथल में घटिया निर्माण सामग्री को दिखाते ग्रामीण

Suspend

  • लैब से सैंपल आए फेल, ग्रामीणों ने की थी निम्न स्तर के निर्माण सामग्री की शिकायत
  • 12 किलोमीटर बनी सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी
  • टेंडर मुकेश ठेकेदार को 40 लाख रुपये में अलाट किया गया था

Suspend : कैथल। कैथल जिले में सड़कों के निर्माण में निम्न स्तर की निर्माण सामग्री का प्रयोग करने पर सरकार द्वारा कडा रूख अखित्यार करते हुए दोषी पाए जाने वाले दो कनिष्ठ अभियंताओं रामनिवास और दिनेश कुमार को सस्पेंड किया है। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई कई सड़कों के सैंपल परीक्षण में फेल हो गए हैं, इनमें गांव कुतुबपुर से धुंधरेहड़ी तक लगभग 12 किलोमीटर बनी सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क की निर्माण सामग्री पर सवाल उठाए थे। इसकी शिकायत सरकार को भेजी गई थी, जिसके आधार क्वालिटी कंट्रोल कार्यालय करनाल के अधिकारियों ने सड़क के सैंपल लेकर श्रीराम लैब में जांच के भेज थे। जहां से सड़क के सभी सैंपलों की रिपोर्ट फेल पाई। बता दें कि इस सड़क का टैंडर मुकेश ठेकेदार को 40 लाख रुपये में अलाट किया गया था जिस पर करीब 25 लाख रुपये का काम भी पूरा करवा दिया गया था।

खराब गुणवत्ता से हुआ बड़ा नुकसान

ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। इन सैंपलों को तकनीकी मानकों पर खरा उतरना था, लेकिन जांच में यह सैंपल पूरी तरह से फेल हो गए। इससे स्पष्ट हुआ कि निर्माण सामग्री और प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं।

दो जेई पर गिरी गाज

प्रारंभिक जांच के बाद दोषी पाए गए दो जूनियर इंजीनियरों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, अन्य संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

सैंपल फेल मिले

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता जसवीर सिंह ने बताया कि कुतुबपुर से धुंधरेहड़ी तक बनी सड़क के सैंपल फेल आने के कारण सरकार ने जिले के दो जेई रामनिवास और दिनेश कुमार को सस्पेंड किया है। उन्होंने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। इस घोटाले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

https://vartahr.com/suspend-substand…wo-jes-suspended/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *