EHMC
- -सीएम को ज्ञापन सौंपा, सीएम ने भी दिया आश्वासन
- -EHMC की टीम को मिलने के लिए दोबारा बुलाया
- -मेटी जयंती की रूपरेखा तैयार करने के लिए हरियाणा को दौरा करेंगे EHMC चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल
EHMC चंडीगढ़। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा (EHMC)के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से सीएम हाउस चंडीगढ़ में मुलाकात की और हरियाणा में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने की मांग की। EHMC के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को ज्ञापन भी सौंपा। इस पर सीएम ने EHMC की टीम को एक हफ्ते के भीतर दोबारा मीटिंग के लिए बुलाया है। सीएम साहब ने आश्वासन दिया है कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी को सुनने और समझने के बाद जल्दी ही इसके लिए कुछ अच्छा करेंगे। इस मौके पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के चैयरमैन डॉक्टर विनोद खनगवाल, सेक्रेटरी डॉक्टर ज्ञानचंद सैनी, लीगल एडवाइजर डॉक्टर संदीप सैनी, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉक्टर लालचंद गुप्ता व अन्य डॉक्टर शामिल रहे।
मेटी जयंती 11 जनवरी को
चैयरमैन डॉक्टर विनोद खनगवाल मेटी जयंती की रूपरेखा तैयार करने के लिए चंडीगढ़ से सीधे हरियाणा के दौरे पर निकल गए हैं, जिनकी सिरसा में पहली मीटिंग होगी। यहां से मेटी जयंती की रूपरेखा तैयार की जाएगी, ताकि आने वाली 11 जनवरी को मेटी का 216वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जाए।
https://vartahr.com/ehmc-delegation-…ectro-homeopathy/