Honey Trap
- महिला ने 2022 में रेप का केस दर्ज करवाया, अदालत में अपने बयानों में मुकरी
- महिला पर आरोप, 30 लाख लेकर कर लिया समझौता, अब फिर मांग रही रुपये
- ट्रांसपोर्टर की बेटी को अश्लील फोटो दिखा कहा, पापा को बोले मुझ से संपर्क करें
- ट्रांसपोर्टर की पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को किया गिरफ्तार
Honey Trap : सोनीपत। बहालगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसा कर एक करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है। रुपये न देने पर आरोपित महिला ने पीड़ित की स्कूल से लौट रही बेटी को रास्ते में रोक कर अश्लील फोटो दिखाएं और कहा कि पापा को बोलो की मुझसे संपर्क करें। इससे पहले महिला पीड़ित पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा कर 30 लाख रुपये ऐंठ चुकी है। जिस मामले में पीड़ित हाल में बरी हुआ है। इसके बाद अब इंटरनेट मीडिया पर उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की मांग कर रही थी। बेटी को अश्लील फोटो दिखाने के बाद पीड़ित की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस दी। पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। महिला की पहचान शिव कालोनी की रहने वाली रश्मि के रूप में हुई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
परिचित के घर गए थे पीड़ित
मिली जानकारी के अनुसार फरवरी, 2022 में सेक्टर-12 में पीड़ित एक परिचित के घर गए थे। वहां उसकी मुलाकात देवडू रोड स्थित शिव कालोनी की रश्मि से हुई। बातचीत के दौरान मोबाइल नंबर ले लिया। एक दिन बहाने से घर बुलाकर उसे कुछ नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो खींच ली। जिसके बाद ब्लैकमेल कर रुपये मांगे देने में असमर्थता जताई तो दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी। डर कर उसे रुपये भी दिए। रुपये की मांग और बढ़ी तो उसने इधर-उधर छिपकर खुद को महिला से बचाया। उसके बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया। महिला ने मामला रफा-दफा करने के नाम पर 30 लाख रुपये परिवार से ऐंठे। बाद में उसने कोर्ट में गवाही पलट दी। इस मामले में तीन महीने जेल में रहा। बाहर आया तो महिला उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर फिर से रुपये मांगने लगी। अब महिला एक करोड़ रुपये देने या खेत नाम कराने का दबाव बना रही थी।
बेटी को थाने लेकर पहुंची पीड़ित की पत्नी
महिला ने तीन दिसंबर को स्कूल से लौट रही ट्रांसपोर्टर की बेटी को रास्ते में रोक लिया। महिला ने उसे बातचीत के बहाने मोबाइल में ट्रांसपोर्टर के साथ उसके अश्लील फोटो दिखाने शुरू कर दिए। इसके बाद बाद ट्रांसपोर्टर की बेटी ने सारी बात घर जाकर बताई तो ट्रांसपोर्टर की पत्नी उसे थाने लेकर पहुंची और मामले की शिकायत दी।
आरोपित महिला ने क़ी तीन शादी
महिला ने ऐसे ही कई जगह शिकायत दर्ज करवा रखी है। सामने आ रहा है कि महिला अलग-अलग नाम का इस्तेमाल करती है। किसी को उसने रश्मि किसी को निशा तो किसी को बंटी नाम बता रखा है। वहीं, बताया जा रहा है कि महिला ने तीन शादी की है। महिला ने ट्रांसपोर्टर के भाई के खिलाफ भी अपहरण का मामला दर्ज करवा कर उसमें समझौते के नाम पर रुपये मांगे है।
जानकारी जुटा रहे
महिला हनीट्रैप में फंसा कर वसूली करती है। कई मामले सामने आए है। संबंधित थानों से भी इनपुट जुटाया जा रहा है। महिला के फोन की भी जांच की जाएगी। उसने अब तक कितने लोगों को हनीट्रैप में फंसा कर रुपये ऐंठे है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
-ओमप्रकाश, जांच अधिकारी, थाना बहालगढ़।
https://vartahr.com/honey-trap-woman…otos-to-daughter/