• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Heera : पन्ना में शुरू हुआ हीरों का मेला, 78 हीरे होंगे नीलाम

कलेक्ट्रेट में हीरा व्यापारी अवलोकन करते हुएकलेक्ट्रेट में हीरा व्यापारी अवलोकन करते हुए

Heera

  • देश-विदेश से पहुंचने लगे पारखी, तीन दिन चलेगी नीलामी
  • मेले में 78 हीरों को रखा गया, 32.80 कैरेट का हीरा बना आकर्षण का केंद्र
  • नीलामी में 221.07 कैरेट हीरे रखे जा रहे

Heera : पन्ना। हीरों की नगरी के नाम से विख्यात पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी बुधवार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुरू हो गई है, जिसमें सूरत एवं गुजरात के व्यापारी शामिल होने के लिए आए हैं। यह नीलामी आगामी तीन दिनों तक चलेगी। मनोरंजन मेले और पशु मेले तो आए दिन देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होते हैं पर हीरों का मेला मध्य प्रदेश के पन्ना में ही सजता है। देश-विदेश के पारखी और कारोबारी इस मेले में पहुंच रहे हैं और ये 78 प्राकृत हीरों के लिए बोली लगाएंगे। शासकीय हीरा कार्यालय फिलहाल इन हीरों की अनुमानित कीमत तीन करोड़ 53 लाख 27 हजार रुपये मानकर चल रहा है। संभव है कि नीलामी में कीमत और बढ़ जाए। सात महीने बाद हो रही नीलामी में 32.80 कैरेट का हीरा आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र है। इस बार छह कैरेट से लेकर 32.80 कैरेट तक के हीरे पारखियों की नजरों से गुजरेंगे और कारोबारी उन्हें खरीदेंगे। नीलामी में 221.07 कैरेट हीरे रखे जा रहे हैं। बोली की राशि में से 11 प्रतिशत राजस्व कटौती राज्य शासन करता है। शेष रकम हीरा खोजने वाले के खाते में जमा कर दी जाती है।

मजदूर को मिला था 32 कैरेट का हीरा

पन्ना के मजदूर स्वामीदीन गौड़ के साथ हुआ। एक खदान लेकर दिन-रात मेहनत की और एक दिन ऐसा आया कि गरीब स्वामीदीन खदान में हीरा देखकर खुशी से उछल पड़ा। उसे इस वर्ष का सबसे बड़ा 32.80 कैरेट का हीरा मिला है। स्वामीदीन का कहना है कि वह नीलामी से मिलने वाली राशि से अपने बच्चों को पढ़ाने के साथ ही घर की जरूरतों को पूरा करेगा। उसे करीब दो करोड़ रुपये मिल सकते हैं। इसी तरह से मजदूरी करने वाले राजू गौड़ को 19.22 कैरेट का हीरा तीन महीने पूर्व मिला है। वह मजदूरी करने के साथ ही खदान लेकर हीरा खोज रहा था।

जैम क्वालिटी के पांच हीरे आकर्षण का केंद्र

78 नग हीरों में से पांच बड़े हीरे मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं। हीरा निरीक्षक नूतन जैन के अनुसार, नीलामी में जैम (उज्ज्वल) क्वालिटी के पांच हीरे शामिल हैं। सबसे बड़ा हीरा 32.80 कैरेट का है। इसके बाद 19.22, 16.10, 6.97 और 6.65 कैरेट का हीरा शामिल हैं। नीलामी की प्रक्रिया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय हुए हीरे के एक कैरेट के दाम के अनुसार होगी।

https://vartahr.com/diamond-fair-beg…-to-be-auctioned/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *