Fraud
- -मुंबई नारकोटिक विभाग का अधिकारी बनकर लागया चूना
- -स्टॉक ट्रेडिंग में डबल रुपये करने का प्रलोभन देकर युवती से 4.39 लाख ठगे
- -स्काइप के माध्यम से संपर्क किया और खुद को मुंबई नारकोटिक अधिकारी बताया
Fraud : गुरुग्राम। साइबर क्राइम थाना एरिया में मुंबई नारकोटिक अधिकारी बने जालसाज ने पूर्व ब्रिगेडियर के बेटे को गिरफ्तारी का भय दिखाकर 1 लाख 99 हजार रुपए ठग लिए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के हेरिटेज सिटी निवासी अक्षय शर्मा ने कहा कि उनके पिता दिवंगत एसके शर्मा पूर्व ब्रिगेडियर थे। अक्षय के पास बीती 8 जुलाई को स्काइप के माध्यम से एक व्यक्ति ने संपर्क किया और खुद को मुंबई नारकोटिक अधिकारी बताया। उसने अक्षय से कहा कि उसके नाम से एक पार्सल में कुछ प्रकार की ड्रग्स और कथित सामग्री है। जिसके लिए उसने अक्षय को डराया और धमकाते हुए उसके गिरफ्तारी वारंट जारी कराने की बात कही। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अक्षय से 1 लाख 99 हजार रुपए की पेमेंट करने को कहा। गिरफ्तारी से बचने के लिए अक्षय ने 1 लाख 99 हजार रुपए की पेमेंट उसके द्वारा दिए अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
स्टॉक ट्रेडिंग में डबल रुपए करने का प्रलोभन देकर युवती से 4.39 लाख ठगे
गुरुग्राम। साइबर क्राइम ईस्ट थाना एरिया में स्टॉक ट्रेडिंग में डबल रुपये करने का प्रलोभन देकर युवती से 4 लाख 39 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के सेक्टर-40 में रहने वाली पायल पमनामी ने कहा कि बीती 31 अक्तूबर को उसके व्हॉट्सअप एक मैसेज आया। जिसमें स्टॉक ट्रेडिंग में इंवेस्ट करने पर डबल पैसा करने की बात कही गई। इसके बाद पायल को एक लिंक भेजा गया। जिसको क्लिक करने के बाद पायल को एक ग्रुप से जोड़ा गया। वहीं 3 नवंबर को पहले पायल से 98 हजार रुपए जमा कराए गए। इसके बाद पायल ने 50 हजार रुपए जमा कराए। फिर उससे 1 लाख रुपए जमा कराए गए। इसके बाद 4 नवंबर को पायल को एक और अकाउंट मुहैया कराया गया और उससे 1 लाख 91 हजार रुपए जमा करवाए गए। जब पायल ने अपने रुपए वापिस निकालने की बात की तो उन्होंने उससे और रकम जमा कराने को कहा। पायल ने जब रुपए जमा करने के लिए मना कर दिया तो उन्होंने पायल द्वारा जमा कराई रकम वापिस देने के लिए मना कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
https://vartahr.com/ex-brigadiers-so…-of-rs-1-99-lakh/