Kaithal
- कैथल में यातायात पुलिस ने किया सीआईडी सब इंस्पेक्टर के बेटे की गाड़ी का 17000 रुपये का चालान
- सीआईडी सब इंस्पेक्टर गुरगुरदयाल ने यातायात प्रभारी राजकुमार राणा को धमकी दी
- ट्रैफिक पुलिस प्रभारी एसआई राजकुमार ने बेटे की काली फिल्म लगी बोलेरो का किया चालान
Kaithal : कैथल। कैथल में सीआईडी सब इंस्पेक्टर को ट्रैफिक पुलिस को धमकी देना उस समय महंगा पड़ गया जब ट्रैफिक पुलिस प्रभारी एसआई राजकुमार राणा द्वारा उनके बेटे की काली फिल्म लगी बोलेरो गाड़ी का 17000 रुपए का चालान कर दिया। बताया जा रहा है कि उनके बेटे की गाडी रोकने पर सीआईडी सब इंस्पेक्टर गुरगुरदयाल ने यातायात प्रभारी राजकुमार राणा को धमकी दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह चालान करके दिखाएं। राजकुमार राणा ने बताया कि हालांकि प्राथमिक चरण में जैसे ही यातायात पुलिस द्वारा गाड़ी को रोका गया तो उसके बेटे ने अपने पिता गुरदयाल को फोन लगाया। इस पर सीआईडी सब इंस्पेक्टर गुरदयाल मौके पर पहुंचे तथा कहा कि यदि आप में हिम्मत है तो वह उसकी गाड़ी का चालान करके दिखाएं। वहीं दूसरी और सीआईडी सब इंस्पेक्टर के बेटे ने कहा कि उनकी गाडी का 17000 रुपये का नाजायज चालान काटा गया है। उनकी गाड़ी के शीशे पर मात्र 30% फिल्म लगी हुई थी तथा उन्होंने कोई भी ट्रैफिक सिग्नल उल्लंघन नहीं किया। उनका कहना था कि यातायात पुलिस द्वारा गाड़ी का काली फिल्म लगाने पर 10000 का तथा यातायात सिग्नल तोड़ने का 7000 का चालान किया है जबकि उनके द्वारा कोई भी यातायात सिग्नल का उल्लंघन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वे खाकी का सम्मान करते हैं लेकिन इस प्रकार की ज्यादती करना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता द्वारा यातायात प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार राणा को किसी भी प्रकार की धमकी नहीं दी गई।
राहगीरों ने बताई अच्छी पहल
यातायात प्रभारी एसआई राजकुमार राणा द्वारा सीआईडी सब इंस्पेक्टर के बेटे की काली फिल्म लगी गाडी का 17000 रुपये का चालान किए जाने का राहगीरों व समाजसेवियों ने राजकुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कैथल की यातायात पुलिस को राजकुमार राणा जैसे ईमानदार व दबंग अधिकारी की जरूरत है। यदि यातायात पुलिस इसी प्रकार से यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करती रही तो सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है।
कानून सभी के लिए समान
यातायात प्रभारी एसआई राजकुमार राणा ने कहा कि कानून सभी के लिए एक समान हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी के शीशों पर 100 प्रतिशत काली फिल्म लगी हुई थी। यही नहीं इसके बावजूद जिला प्रभारी सीआईडी सब इंस्पेक्टर गुरदयाल द्वारा उन्हें चालान करने की धमकी भी दी गई। उन्होंने गाडी का 17000 रुपये का चालान किया है। वे अपनी डयूटी ईमानदारी व निष्पक्षता से निभाते रहेेंगे।
https://vartahr.com/kaithal-cid-sub-…e-challan-my-car/