Ambala
- सीआईए स्टाफ कर्मचारी बनकर ले गए पूरे पैसे, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
- आधा दर्जन बदमाशों ने 19 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की
- आरोपी 6 लाख रुपये तीन गुणा करने के लिए ले गया
Ambala : अंबाला। पैसों को दो गुना करने के नाम पर जिरकपुर के रहने वाले गायक जयवर्धन सिंह से आधा दर्जन बदमाशों ने 19 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने बताया कि पहले तो आरोपियों ने छह लाख और फिर 13 लाख 50 हजार रुपये लेकर तीन गुना करने का झांसा दिया। फिर अपने ही साथियों को सीआईए स्टाफ कर्मचारी बनाकर पैसे लौटाते समय भेजकर सारे पैसे ले लिए। नग्गल पुलिस ने जयवर्धन सिंह की शिकायत पर गौरव, गुरमेज व निखिल व 5,6 अन्य पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में जयवर्धन सिंह ने बताया कि वह पेशे से गायक हैं। वह कई सालों से पंजाब के मुबारकपुर के गौरव को जानता है। अक्तूबर माह में गौरव आया था और बोला कि एक पार्टी है जो पैसों को तीन गुना कर देती है। इस तरह से आरोपी ने झांसे में लेते हुए कहा कि नोट मार्केट और बैंक में आसानी से चल जाते हैं। आरोपी गौरव ने बातों में लेकर पांच रुपये के नोट मार्केट में चलाकर देखने के लिए दिए। जब बाजार में गया तो वो चल गए। वह उनकी बातों में आ गया। आरोपी 6 लाख रुपये तीन गुणा करने के लिए ले गया। 3-4 दिन बाद फोन किया तो आरोपी ने कहा कि वह दिल्ली जा रहा है । आकर अपने तीन गुणा पैसे 18 लाख ले जाना। जब उसने अपने साले कशिश को पैसे लेने के लिए भेजा तो आरोपी गौरव चला गया। बोला कि देर कर दी आने में अब पैसे नहीं मिलेंगे। जब बार-बार बोला तो वो अद्दो माजरा गांव में किसी गुरमेज के घर ले गया। यहां 25 लाख रुपये गुरमेज से तीन गुणा करने के लिए। इस तरह से वह दोबारा आरोपियों के झांसे में आ गया और उधार पर उठाकर 13 लाख 50 हजार रुपये ओर दे दिए जिससे कि पुराने रुपये भी वापस आ सके।
सीआईए स्टाफ बन साथी ही ले उड़े रुपये
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 13 लाख 50 हजार लेकर आरोपी गौरव उसे भी गुरमेज के घर ले गया। यहां पर गुरमेज ने उसे मुनाफे के पैसे यानी सौ-सौ के नोटों की गड्डी देकर गिनने के लिए बोला। इतने में चार व्यक्ति भीतर आए और सीआईए स्टाफ के कर्मी बनाकर गुरमेज व गौरव को मारना शुरू कर दिया। साथ ही पैसों के बैग संग गुरमेज को अपने संग लेकर चले गए। इस तरह आरोपियों ने 19 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की।
https://vartahr.com/ambala-singer-du…f-doubling-money/