• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Haryana : खिलाड़ियों को नहीं मिल रही पूरी ‘खुराक’, कैसे तैयार होगी नई पौध

अभ्याय करते खिलाड़ी।अभ्याय करते खिलाड़ी।

Haryana :

  • नारनौल में 48 खेल नर्सरियों के खिलाड़ी 5 माह से कर रहे इंतजार
  • 15 जून से शुरू हुई थी खेल नर्सरी,
  • 44 प्राइवेट स्कूलों और चार प्राइवेट संस्थाओं में चल रही
  • जून 2024 में हरियाणा भर में 976 खेल नर्सरियां अलाट

Haryana : नारनौल। खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करने के लिए खेल विभाग ने इस साल 48 खेल नर्सरियां अलार्ट की है। प्रत्येक एक खेल नर्सरी में करीब 20 से 30 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। दिशा निर्देश के बाद जिला में 15 जून को यह खेल नर्सरियां शुरू कर दी गई थी। अब पांच माह का समय बीत चुका है। इन खेल नर्सरियों में प्रैक्टि्स करने वाले खिलाड़ियों को अभी तक खुराक भत्ता के रूप में मिलने वाली राशि नहीं मिली है। इससे खिलाड़ियों में रोष है। खेल विभाग की ओर से जून 2024 में हरियाणा भर में 976 खेल नर्सरियां अलार्ट की गई। इस पत्र में खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने बताया था कि इन सभी सरकारी/निजी शिक्षण संस्थान, निजी खेल संस्थान व ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए जाते है कि वे खेल नर्सरी हिदायतानुसार आवंटित खेल नर्सरियों में खिलाड़ियों का चयन करने उपरांत चयनित खिलाड़ियों की वांछित सूचना व नर्सरी में नियुक्त किए गए प्रशिक्षक की सूचना खेल नर्सरी पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। संबंधित दस्तावेजों की सत्यापित प्रति अपने जिला खेल कार्यालय में जमा करवाएं और खेल नर्सरी हिदायतानुसार सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने उपरांत आवंटित खेल नर्सरियों को 15 जून से संचालित करना सुनिश्चित करें।

मकसद बच्चों को निखारना

खेल विभाग ने इस योजना के लिए नियम तय किए हुए है कि आठ से 14 साल के बच्चों को
खुराक भत्ता के तौर पर 1500 रुपये प्रति माह और 15 से 19 साल के युवा खिलाड़ियों को दो हजार रुपये मासिक राशि मिलेगी। यह राशि उनके बैंक अकाउंट में सीधी आएगी। योजना के पीछे तर्क था कि खिलाड़ी यह पैसा अपनी डाइट के रूप में इस्तेमाल करें।

यह भी एक बड़ा पेंच

जिले में 48 खेल नर्सरियां इस समय चल रही है। इनमें सबसे कम चार सरकारी स्कूल है। करीब 30 प्राईवेट स्कूल और बाकी स्पोर्ट्स एकेडमी अैर ग्राम पंचायत या गांव के युवाओं की ओर से बनाए गए क्लबों को खेल नर्सरी दी गई है। आम धारणा है कि प्राईवेट स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से वैसे भी मोटी फीस वसूली जाती है। जिसमें खेल गतिविधियां शामिल होती है। अगर यह खेल नर्सरियां उन्हें ना भी मिले तो भी उन्हें खेल गतिविधियां करवानी ही होती है। इन्हें खेल नर्सरियां मिलने से दोनों काम हल होंगे। खिलाड़ी तैयार होंगे, उनका पैसा प्राइवेट स्कूल संस्थान खेल विभाग से लेगी और खेल नर्सरी में तैयार होने वाले अव्वल परिणाम को प्राइवेट संस्था खुद भुनाएगी। अगर सरकारी स्कूलों में यह खेल नर्सरियों की संख्या बढ़ती तो गरीब वर्ग के बच्चे भी अच्छे खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर होते।

क्या कहते हैं कार्यकारी खेल अधिकारी

कार्यकारी जिला खेल अधिकारी नरेंद्र कूंडू ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला को 48 खेल नर्सरियां अलार्ट की हुई है। खुराक भत्ता नहीं मिलने संबंधित विषय से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया हुआ है।

इन संस्थानों को अलार्ट की खेल नर्सरी
स्थान खेल बॉयज/गर्ल्स
-एसबीजेआरडी फिजिकल एकेडमी पाली एथलेटिक्स दोनों
-मैट्रिक्स बोर्डिंग स्कूल एथलेटिक्स दोनों
-ओजस स्पोर्ट्स एकेडमी महेंद्रगढ़ एथलेटिक्स दोनों
-गर्व. सी. सै. स्कूल कमानियां एथलेटिक्स बॉयज
-जीएसएसएस कांवी एथलेटिक्स दोनों
-ग्राम पंचायत गुवानी एथलेटिक्स दोनों
-राव प्रहलाद सिंह सी. सै. स्कूल बैडमिंटन बॉयज
-यदुवंशी स्कूल सतनाली बास्केटबॉल दोनों
-भारती पब्लिक सी. सै. स्कूल बॉस्केटबॉल बॉयज
-आरपीएस पब्लिक सी. सै. स्कूल बॉस्केटबॉल दोनों
-राव प्रहलादसिंह सी. सै. स्कूल बॉस्केटबॉल बॉयज
-एसडी सी. सै. स्कूल बॉक्सिंग दोनों
-गोल्डन स्टार क्लब खेड़ी तलवाना फुटबॉल बॉयज
-एसएमएफसी धनौंदा फुटबॉल बॉयज
-ग्राम पंचायत छिथरोली आरजीकेपी हैंडबॉल दोनों
-एमएलएस डीएवी पब्लिक स्कूल हैंडबॉल बॉयज
-राव मानसिंह जनसेवा समिति जूडो बॉयज
-लॉड कृष्णा पब्लिक स्कूल सिहमा जूडो दोनों
-ग्राम पंचायत पाथेड़ा कबड्डी बॉयज
-मांडोला कबड्डी बॉयज
-जीएसएसएस दौंगड़ा अहीर कबड्डी दोनों
-संस्कार शिक्षा भारती कॉन्वेंट स्कूल कबड्डी बॉयज
-यदुवंशी डिग्री कॉलेज कबड्डी बॉयज
-राव नेतराम पब्लिक स्कूल कबड्डी दोनों
-स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स क्लब कलवाड़ी विंग कबड्डी बॉयज
-बीजेआरडी सी. सै. स्कूल शूटिंग दोनों
-एकलव्य स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी शूटिंग दोनों
-हरियाणा पब्लिक स्कूल ताइक्वांडो दोनों
-डीवीएस एंड एएएफ धौलेड़ा, आरजीकेपी वॉलीबॉल बॉयज
-लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल वॉलीबॉल दोनों
-शहीद संजय ग्रामीण विकास समिति वॉलीबॉल बॉयज
-पं. सूरजभान पब्लिक स्कूल वॉलीबॉल बॉयज
-ग्राम पंचायत कारोली वॉलीबॉल बॉयज
-बाबा जोधादास स्पोर्ट्स एकेडमी महरमपुर वॉलीबॉल गर्ल्स
-ग्राम पंचायत डेरोली जाट वॉलीबॉल बॉयज
-जीएसएसएस आजमाबाद मौखूता वॉलीबॉल बॉयज
-केजीबीवी नियामतपुर वॉलीबॉल गर्ल्स
-आरपीएस सी.सै. स्कूल खातोद वॉलीबॉल बॉयज
-यदुवंशी स्कूल सतनाली वॉलीबॉल बॉयज
-आरपीएस पब्लिक सी. सै. स्कूल वॉलीबॉल बॉयज
-कोयल पब्लिक सी. सै. स्कूल खटोटी कलां वॉलीबॉल दोनों
-बाबा गौसाई व्यायामशाला सतनाली कुश्ती दोनों
-इंडस वैली पब्लिक स्कूल दौंगड़ा अहीर कुश्ती दोनों
-जय भगवान कुश्ती अखाड़ा बाघोत कुश्ती बॉयज
-बालाजी व्यायामशाला कुश्ती दोनों
-एसडी सी. सै. स्कूल कुश्ती गर्ल्स
-सरदार पटेल स्पोर्ट्स एकेडमी कुश्ती बॉयज
-एसवीएन महरमपुर वॉलीबॉल        गर्ल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *