• Wed. Feb 5th, 2025

Fathebad : पूर्व पंचायत मेंबर को हनीट्रैप में फंसाया, पांच लाख मांगे

सांकेतिक तस्वीर।सांकेतिक तस्वीर।

Fathebad

  • तीन महिलाओं और एक पुरुष ने षड्यंत्र रचकर अश्लील वीडियो बनाई
  • बलात्कार के मामले में मुकदमा दर्ज करवाने का डर दिखाया
  • डिमांड पूरी नही करने पिटाई की और रातभर बंधक बनाकर रखा

Fathebad : भूना। पूर्व पंचायत मेंबर को एक महिला ने षड्यंत्र रचकर अपने साथ नग्न करके उसकी वीडियो बनाकर बलात्कार के मामले में मुकदमा दर्ज करवाने का डर दिखाकर पांच लाख रुपये की डिमांड करने लगे। लेकिन जब पैसे देने से इनकार किया तो उसकी पिटाई की गई और पूरी रातभर बंधक बनाकर रखा। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पैसों का प्रबंध करने का हवाला देकर बड़ी मुश्किल से जान बचाकर पुलिस स्टेशन में पहुंचा। पुलिस ने मामले में तीन महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दो आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता वार्ड नंबर 11 निवासी एवं पूर्व पंचायत मेंबर संजय कुमार टूटेजा पुलिस शिकायत में बताया कि 14 नवंबर को वह पुराने बाजार में किसी काम से आया हुआ था। जहां पर कविता नामक महिला के साथ मैंने मोबाइल फोन पर बात की थी। जिसने मुझे तीन बीयर लेकर अपने घर पर बुलाया था। जो उसी समय शाम के 8 बजे में तीन बीयर की बोतल लेकर उसके मकान पर चला गया। वहां पर कविता व एक अन्य महिला नापता नाम नामालूम मौजूद थी। जहां पर हम तीनों ने बैठकर बीयर पी थी। इसके बाद कविता ने मेरे को अपने पड़ोस वाले घर में ले गई और वहां पर उसी समय एक नाम मालूम महिला भी कमरे में आ गई। कविता ने बताया कि इसका नाम मंजू है और मैंने इसको बाहर से बुलाया है।

ऐसे फंसाया

शिकायतकर्ता ने बताया कि यह कहकर कविता एक षड्यंत्र के तहत कमरे से बाहर चली गई और मंजू ने अपने कपड़े उतार दिए और मैं भी उसने कपड़े उतरवा दिए। मगर उसी समय सोनू उर्फ अर्जुन नाम का लड़का गेट खोलकर कमरे में आ गया और उसने मेरी व मंजू की नग्न वीडियो बना ली। परंतु इस दौरान उसकी कमरे में उपरोक्त लोगों ने बंधक बनाकर बिठा दिया और मेरे को बलात्कार के मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर पांच लाख रुपये की डिमांड रख दी। लेकिन जब उसने इंकार करने लगा तो उसकी पिटाई की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि षड्यंत्रकारी कविता ने उसकी पेंट की जेब से मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली और 14 नवंबर की पूरी रात को बंधक बनाकर अपने घर में रखा। लेकिन जब वह कविता, सोनू उर्फ अर्जुन, रीना व मंजू के षड्यंत्रकारी जाल से निकलने के लिए पैसों का प्रबंध करने का झूठा ड्रामा करके वहां से बड़ी मुश्किल से बचकर आया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तुरंत आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा308(6)127(2)361(3)61(2)115,304 के तहत मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में महिला पुलिस जांच अधिकारी कांता देवी व शकुंतला देवी की टीम ने आरोपी कविता व मंजू को मौके से दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में अपराध कबूल करने के बाद आरोपी दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 11 के संजय कुमार ने पुलिस में शिकायत देकर अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी थी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दो महिलाओं को मौके पर काबू कर लिया जिनकी पहचान कविता निवासी भूना व मंजू के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सोनू उर्फ अर्जुन व रीना फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *