• Fri. Nov 22nd, 2024

Haryana : अपराधी प्रदेश छोड़ दें या अपराध : सीएम सैनी

सीएम नायब सिंह सैनी।सीएम नायब सिंह सैनी।

Haryana

  • -सूबे की कमान संभालते ही एक्शन मोड में सीएम नायब
  • -मंत्री समूह में मंडियों और किसानों पर चर्चा
  • सिंह सैनी ने अपराधियों को दी चेतावनी
  • -या अपराध छोड़ दें, अथवा प्रदेश छोड़कर चले जाएं

Haryana : चंडीगढ़। सूबे में हैट्रिक बनाने के साथ ही एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि परंपरा से हटकर जहां मुख्यमंत्री को हरियाणा सचिवालय पहुंचने पर गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया। वहीं पहली मंत्री समूह की बैठक लेकर सीएम ने सभी मंत्रियों से मंडियों में फसल के सीजन और किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने देने की अपील की है। उन्होंने साफ कर दिया कि अब हम संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में आज ही ही बढ़ेंगे। सूबे में किडनी के मरीजों का अब मुफ्त उपचार होगा इसके अलावा भी सीएम राज्य की जनता को अन्य कईं लाभ देने की तैयारी में हैं।

युवाओं को नौकरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जहां कुर्सी संभालते ही कर्मचारी चयन आयोग की ओर से परिणाम जारी कराकर 20 हजार से ज्यादा को रोजगार का रास्ता साफ कर दिया है।
वहीं, दूसरी तरफ नायब सैनी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में किडनी के मरीजों का सरकारी अस्पतालों में इलाज पूरी तरह से फ्री में होगा। इस फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं, इसे तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया जाएगा। सबसे पहला निर्णय भी नायब सिंह सैनी सरकार ने यही लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा घोषणापत्र में वादा किया था कि हम किडनी के मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएंगे और संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। हरियाणा सरकार किडनी डायलिसिस का खर्च वहन करेगी।

‘जनता ने विपक्ष के नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया’

मुख्यमँत्री सैनी का कहना है कि बिना वजह का प्रदेश की जनता को गुमराह कर बवाल खड़ा करने वाले कांग्रेसियों को जनता ने अच्छा खासा सबक सिखा दिया है। हरियाणा की जनता को तीसरी बार भारी जनादेश देने और पीएम मोदी की नीतियों को मंजूरी देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।सैनी ने दावा किया कि जनता ने विपक्ष के नैरेटिव को ध्वस्त कर करके रख दिया है। कांग्रेस ने किसानों को भड़काने की कोशिश की, उन्होंने युवाओं में संदेह पैदा किया और हरियाणा के एथलीटों का इस्तेमाल कर बेहद ही घटिया घिनौना काम किया है जबकि यह तो हमारे देश का गौरव हैं। पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी की नीतियों को मंजूरी दी है।

सूबे को छोड़ जाएं अपराधी, वर्ना सुधर जाएं

मुख्यमंत्री ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोग या तो राज्य छोड़ दें या फिर सुधर जाएं नहीं तो हम सुधार कर देंगे. हम ऐसे लोगों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दे रहे हैं। सीएम सैनी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि टीम हरियाणा ने कार्यभार संभालने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में सामूहिक निर्णय लिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए हरियाणा के अपने सभी परिवारजनों की अपेक्षाओं और उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरेंगे. डबल इंजन की सरकार तीव्र गति से लोक कल्याण और सुशासन के हक में फैसले लेगी।

https://vartahr.com/haryana-criminal…r-crime-cm-saini/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *