Haryana
- बैठक में शाह मौजूद रहेंगे, सरकार बनाने का दावा पेश करेगी पार्टी
- पंचकूला के दशहरा मैदान में शपथ ग्रहण कल
- सभी जिलों से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी
- सभी बसों में खाने के पैकटों का भी बंदोबस्त रखा जाएगा
- विधायक दल का नेता चुनने से पहले नाश्ता, उसके बाद विधायकों का परिचय और फीडबैक इसके तुरंत बाद में सरकार बनाने का दावा
Haryana : चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक बुधवार को पंचकूला होगी। इस बैठक में पर्यवेक्षकों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और एमपी के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद का चेहरा यानी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद पार्टी नेता राज्यपाल बंडारू दत्तत्रेय के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में होगा। सीएम के साथ 10 मंत्रियों के भी शपथ ग्रहण किए जाने की सूचना है। उम्मीद है कि भाजपा की ओर से नायब सैनी ही मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पहली पसंद होंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने मंगलजवार को बताया कि बैठक पंचकूला में होगी, जिसमें पार्टी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। पार्टी विधायक दल का नेता ही राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, केंद्रीय मंत्री और 16 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल भी होंगे।
पंचकूला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पंचकूला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ के हरियाणा भवन में भाजपा नेताओं की मीटिंग हुई। मीटिंग में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े समेत 125 पदाधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग में सभी नेताओं की शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ड्यूटियां लगाई गईं।
गुरुवार को भव्य शपथग्रहण समारोह होगा
प्रदेश के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों को लेकर हरियाणा की जनता में भारी उत्साह और जोश है। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की हैं। 17 अक्टूबर को भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसकी सारी तैयारी कर ली गई हैं। हमारे एनडीएके सभी नेतागण उस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। भाजपा के नेतृत्व वाली राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व भी इसमें शामिल होंगे।
सभी जिलों से चलेंगी स्पेशल बसें
शपथ ग्रहण को लेकर चीफ सेक्रेटरी ऑफिस की तरफ से पंचकूला को छोड़कर सभी जिलों के डीसी को लेटर लिखा गया है। सभी डीसी को आदेश दिए गए हैं कि 17 तारीख को पंचकूला में सभी जिलों से शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए स्पेशल बसें आएंगी। प्रत्येक बस में 45 फूड पैकेट के इंतजाम किए जाएं। लोगों की किसी भी प्रकार की परेशानी न होने दें।
https://vartahr.com/haryana-bjp-legi…ace-to-be-chosen/