• Fri. Dec 27th, 2024

Congress : ‘न मैं टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं’ : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ।पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ।

Congress :

  • हरियाणा के सीएम की दौड़ में शामिल हुड्डा
  • मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला विधायकों की राय से हाईकमान लेगा
  • सैलजा भी जता रही सीएम पद की दावेदारी

Congress : नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज मंगलवार को आयेंगे, इससे पहले सोमवार को भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने नई दिल्ली में पत्रकार वार्ता में कहा कि मैं न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं। एग्जिट पोल के रुझानों के प्रफुल्लित हुड्डा ने खुद को सीएम पद की दौड़ में आगे रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला विधायकों की राय से पार्टी हाईकमान करेगा। जाहिर है अपने ज्यादा से ज्यादा समर्थकों के विधायक बनने की उम्मीद से उत्साहित हुड्डा पार्टी हाईकमान का एक संदेश देना चाह रहे हैं कि फैसला विधायकों की रायशुमारी से हो। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आ रही है। हरियाणा का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा? एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस के हाथों में सत्‍ता आ सकती है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपनी दावेदारी सीएम पद के लिए यह कहकर दर्ज करा दी है कि वह अभी रिटायर्ड नहीं हुए हैं। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के लोग फैसला कर चुके हैं, चुनाव में 36 बिरादरी कांग्रेस के साथ खड़ी नजर आई हैं, सब यही कह रहे हैं कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस का वोट शेयर भी बढ़ेगा और पिछले लोकसभा चुनाव हुए, तो भी कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा था।

अभी कह पाना बेहद मुश्किल

भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब सवाल किया गया कि कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर उन्‍होंने कहा, ‘देखिए, ये अभी कह पाना बेहद मुश्किल होगा। विधायकों के मत के हिसाब से आलाकमान इसका फैसला लेगा। लेकिन यह तय है कि कांग्रेस का प्रदर्शन हर जगह अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले की हमारी सरकार का काम का ग्राफ अच्छा रहा लेकिन 2014 से 2024 तक हरियाणा हर क्षेत्र में पीछे हुआ।
हरियाणा की भाजपा सरकार को नाकाम बताते हुए हुड्डा ने कहा कि किसानों की आमदनी दुगनी करने की बात हुई, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पहले न खाद पर टैक्स था, न कीटनाशक पर। डीजल पर भी वैट कम था, लेकिन अभी क्या है? हम अब गरीबों के लिए काम करेंगे। सरकार की व्यवस्था बिल्कुल चरमारा गई है। कांग्रेस की सरकार हालात ठीक करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच था, वोट काटू पार्टियों की मुकाबले में कोई जगह नहीं थी। एग्जिट पोल तो परसों आये हैं, हम तो पिछले एक महीने से कह रहें हैं कि हरियाणा में सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।

लोगों ने बड़े बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी को चुना: दीपेन्द्र

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में कांग्रेस की वापसी हो रही है। हमें विश्वास है कि लोगों ने बड़े बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी को चुना है। बीजेपी के 10 साल के कुशासन का अंत किया है। हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने राहुल गांधी ने जिस तरह से मेहनत की जिस दिन से वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा में आए उसी दिन से हरियाणा में कांग्रेस का माहौल बनने लग गया था।

https://vartahr.com/congress-says-ne…ired-nor-retired/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *