• Fri. Nov 22nd, 2024

Alert : चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी नजर : डीजीपी

डीजीपी शत्रुजीत कपूर।डीजीपी शत्रुजीत कपूर।

Alert :

  • हिस्ट्रीशीटरों सहित असामाजिक तत्व रहेंगे पुलिस के रडार पर
  • हरियाणा पुलिस ने तैनात किए 29,462 पुलिसकर्मी
  • 21,196 होमगार्ड के जवान और 10,403 एसपीओ
  • सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों प कड़ी नजर
  • लोग निडर होकर करें मताधिकार का प्रयोग
  • 16 अगस्त से 4 अक्टूबर तक 51 करोड़ और सामान जब्त

Alert : चंडीगढ़। प्रदेश में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा के आम चुनाव के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए 29,462 पुलिकर्मियों, 21,196 होेमगार्ड, 10,403 एसपीओ की तैनाती की गई है। मतदान प्रक्रिया के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी, ताकि लोग निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है, ताकि लोग बिना डरे निष्पक्ष तरीके से मतदान कर सकेें। प्रत्येक स्तर पर अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि उन्हें संभावित परिस्थितियों के दौरान किस प्रकार से कार्य करना है।

हर तरफ नाकाबंदी

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 191 अंतर्राज्यीय तथा 201 प्रदेश के भीतर नाके लगाए गए हैं। प्रदेश में मतदान के लिए 10,495 स्थानों पर कुल 20,629 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, 3616 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील(क्रिटिकल) माना गया है। 145 मतदान केन्द्रों को वल्नरेबल माना है। इन मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ ही प्रदेश में 516 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 469 स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा 32 क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है। 1156 पेट्रोलिंग पार्टी भी लगाई गई है जो दिन रात गश्त कर रही हैं।

होटलों की भी कड़ी निगरानी

मतदान प्रक्रिया के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंतर्राज्यीय(इंट्रा स्टेट) तथा अंतरराज्यीय(इंटर स्टेट) सीमाओं तथा जिलों में लगाए गए नाकों पर फूलप्रूफ सीलिंग प्लान लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश भर के होटल, सरायों, गेस्ट हाउस, आदि के आस पास के क्षेत्रों में चेकिंग करते हुए वहां ठहरने वाले लोगों पर निगरानी रख रही है। इसी प्रकार, शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों के हॉस्पिटल आदि को भी मॉनीटर किया जा रहा है। ’हिस्ट्रीशीटर तथा शरारती तत्व पुलिस के रडार पर ’ इसके अलावा प्रदेश में शराब, हथियार, नकदी तथा मतदान प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री की आवाजाही प्रतिबंधित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *