• Wed. Aug 20th, 2025

Navratri Special : त्रिकूट पर्वत मैहर का मां शारदा देवी मंदिर

मां शारदा देवी धाम ।मां शारदा देवी धाम ।

Navratri Special

  • दर्शनों के लिए करीब 15 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे
  • देश विदेश श्रद्धलू यहां आकर करते हैं पूजापाठ
  • गर्भ गृह में पूजा पूरी तरह से प्रतिबंधित

Navratri Special : मैहर। त्रिकूट पर्वत पर विराजी मां शारदा देवी धाम में नवरात्र मेला आज से प्रारंभ हो रहा है। मेले के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया हैं। इस बार मेले में 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस बार सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वीआईपी दर्शन यानी गर्भ गृह में पूजा पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने ‘हरिभूमि’ को बताया कि मेले में प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। यह संख्या पूरे मेले में 15 लाख से ज्यादा पहुंच रही है।

कड़ी रहेगी सुरक्षा

उन्होंने बताया कि लगभग 650 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा बल मैहर के अलावा सतना, कटनी, रीवा, सीधी, सिंगरौली और शहडोल का पुलिस बल मेले में तैनात किया गया है। इसके अलावा पन्ना और मंडल का पुलिस बल तैयार है जिसमें एसएएफ की 9वी और 35वी बटालियन के जवान भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पहले पहाड़ से किसी भी रास्ते से होकर लोग मंदिर पहुंच जाते थे, लेकिन इस बार कड़ी बेरीकैडिंग की गई है।

निर्धारित मार्ग से ही दर्शन

लहजा निर्धारित मार्ग से ही लोग माता के दर्शन करने के लिए जा सकेंगे। मैहर के एडिशनल कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। रोप-वे के पास तक चार पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। ऑटो जाने की अनुमति दी जाएगी। भीड़ को देखते हुए ऑनलाइन टिकटिंग की व्यवस्था की गई है।

https://vartahr.com/navratri-special…-mountain-maihar/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *