• Thu. Nov 21st, 2024

Congress : भाजपा के पास छोटे दलों का कंट्रोल, सावधानी से करें मतदान : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने हुड्‌डा-सैलजा के हाथ मिलवाए।राहुल गांधी ने हुड्‌डा-सैलजा के हाथ मिलवाए।

Congress

  • सिर्फ चंद पूंजीपतियों की जेब में पैसे डालते हैं मोदी
  • किसान, मजदूर, गरीब, दलित, पिछड़े, बुजुर्ग व महिलाओं की जेब में पैसे डालेगी कांग्रेस
  • नारायणगढ़ में जनसभा कर राहुल गांधी ने विजय संकल्प यात्रा की शुरू, अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र गए
  • देश को अमीर और गरीब वाले दो हिंदुस्तान नहीं चाहिए, न्याय वाला एक हिन्दुस्तान चाहिए
  • भाजपा ने किसान-जवान-पहलवान सभी का किया अपमान, चुनाव में बदला लेगा हरियाणा

Congress : अंबाला/चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को प्रदेश में ‘हरियाणा विजय संकल्प यात्रा’ शुरू कर दी। पहले दिन यह यात्रा नारायणगढ़ से थानेसर तक आई। यहां जनसभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल ने कहा कि मोदी जी के भगवान अडाणी हैं। वे ऑर्डर देते हैं, मोदी जी ईडी और सीबीआई भेजकर काम करवा देते हैं। राहुल ने कहा कि अग्निवीर स्कीम अडाणी के हथियार सेना को बेचने के लिए लाई गई। ये स्कीम जवानों की पेंशन चोरी का तरीका है। भाजपा की वजह से आज देश में दो हिन्दुस्तान बन गए हैं। एक अडाणी-अंबानी जैसे बड़े पूंजीपतियों का, जो सिर्फ 5 प्रतिशत लोगों के लिए है। तो दूसरी तरफ 95 प्रतिशत गरीब, मजदूर, किसान, दलित, पिछड़े वर्ग का हिन्दुस्तान। मोदी सरकार 95 प्रतिशत लोगों की जेब से पैसा खींचकर अपने चंद अरबपति दोस्तों की जेब में डाल रहे हैं। अदानी की जेब में सुनामी की तरह धड़ाधड़ पैसा जा रहा है और गरीब की जेब से तूफान की तरह पैसा निकल रहा है। इसलिए लोगों को दो हिन्दुस्तान नहीं बल्कि सबके साथ न्याय वाला एक हिन्दुस्तान चाहिए।

राहुल ने हुड्‌डा-सैलजा के हाथ मिलवाए

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए राहुल गांधी प्रचार के साथ-साथ कांग्रेसी नेताओं की गुटबाजी दूर करने की कोशिश में भी जुटे हैं। राहुल ने ‘हरियाणा विजय संकल्प यात्रा’ के मौके पर रखी गई जनसभा में भीड़ के अभिवादन के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा और सांसद कुमारी सैलजा के हाथ मिलवाए। इसके बाद राहुल अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र की विजय संकल्प यात्रा पर सड़क मार्ग से निकले। इस यात्रा को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी मौजूद रहे। मंच पर दिखी तमाम नेताओं की एकजुटता ने बीजेपी के पूरे एजेंडे को धराशाही कर दिया और कांग्रेस के सभी नेताओं ने पुरजोर तरीके से चुनाव मैदान में बीजेपी के खिलाफ ताल ठोकी।

सभी वगोर्गों का सम्मान जरूरी

राहुल ने कहा कि सरकार के भीतर सभी वर्गों का सम्मान जरूरी है, लेकिन साथ ही उनका आर्थिक उद्धार भी आवश्यक है। क्योंकि हर वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य और बच्चों के भविष्य के लिए पैसा चाहिए। लेकिन भाजपा सरकार अपनी नीतियों के जरिए देश का जितना पैसा अंबानी-अडाणी जैसे अरबपतियों की जेब में डालती है। लेकिन कांग्रेस चाहती है कि उतना ही पैसा कल्याणकारी योजनाओं के जरिये गरीब, किसान, मजदूर, दलित और पिछड़े वर्गों को भी मिले। अगर मोदी सरकार बड़े पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्जा माफ कर सकती है तो गरीब, किसान का क्यों नहीं? यह अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा। देश में दो तरह की नीतियां नहीं चल सकतीं।

https://vartahr.com/congress-says-bj…lly-rahul-gandhi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *