• Fri. Nov 22nd, 2024

Sonipat : वायरल बुखार का कहर, अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन व्यवस्था बिगड़ी

रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर लगी लंबी लाइनें।रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर लगी लंबी लाइनें।

 

Sonipat

  • दो दिन के अवकाश के बाद अस्पताल में मरीजों की लगी लंबी लाइनें
  • रजिस्ट्रेशन काउंटर पर प्रिंटर खराब होने के चलते बढ़ी परेशानी
  • बिना रजिस्ट्रेशन कार्ड के चिकित्सकों ने दिया उपचार, मरीजों को राहत
  • अस्पताल में रिकार्ड 2400 से ज्यादा ओपीडी का अनुमान
  • ईएनटी और चर्म रोग विशेषज्ञ के लिए पूछताछ में जुटे रहे मरीज
  • वीआईपी ड्यूटी के चलते अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई

Sonipat : सोनीपत। वायरल बुखार का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दो दिन की छुट्टियों के बाद अस्पताल में मंगलवार को उपचार करवाने के लिए पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक तरफ जिले में वायरल बुखार, डेंगू बुखार व मलेरिया के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फुला रखे है। वहीं प्रदेश में चुनावी माहौल भी लोगों की समस्या को बढ़ रहा है। चिकित्सकों की ड्यूटी वीआईपी ड्यूटी में लग रही है। जिसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों को घंटों लाइनों में लगकर उपचार नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर प्रक्रिया में आई गड़बड़ी के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करने पर मजबूर होना पड़ा। साथ ही प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

डेंगू, वायरल और मलेरिया कर रहा परेशान

बता दें कि रविवार व सोमवार को अवकाश होने के चलते जिले के नागरिक अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद थी। जिले में मौजूद समय में डेंगू, वायरल व मलेरिया बुखार का कहर बरपा रहा है। छुट्टियां होने के चलते मरीज आपातकालीन कक्ष में चिकित्सक के पास उपचार के लिए पहुंचे। वहीं मंगलवार को ओपीडी रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर के मरीजों की लंबी लाइनें देखने को मिली। मंगलवार को 2400 के पर मरीजों की संख्या बढ़ गई। दिन भर मरीजों की लाइनें रजिस्ट्रेशन काउंटर व ओपीडी सहित दवाइयों के काउंटर पर भीड़ देखने को मिली। लोगों को लंबी लाइनों में लगकर उपचार मिल पाया।

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

गत एक सप्ताह से जिले में बीमारियों को अंबार लग रहा है। वहीं अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही उजागर हो रही है। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लग रही भीड़ के लिए प्रबंधन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। काउंटर पर करीब तीन दिन से प्रिंटर खराब पड़ रहा है। कर्मचारियों ने इस संबंध में प्रबंधन को अवगत करवाया, लेकिन प्रबंधन इस संबंध में समय रहते कोई कदम नहीं उठा रहा है। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

बिना रजिस्ट्रेशन के मरीजों को देखना पड़ा

जिले में गत दिनों से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। जिले में अब तक 64 मरीजों की डेंगू बुखार से ग्रस्त होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की जा चुकी है। वहीं मलेरिया बुखार से ग्रस्त मरीजों की संख्या 36 दर्ज हो चुकी है। ऐसे में मंगलवार को नागरिक अस्पताल में मरीजों के रजिस्ट्रेशन तक नहीं हो पाएं। मजबूरन मरीजों को ओपीडी में उपचार लेना पड़ा। साथ ही चुनावी माहौल के चलते चिकित्सकों की रैलियों व वीआईपी के आगमन पर ड्यूटी लगा दी जाती है। जिसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को अस्पताल में कई चिकित्सकों की ड्यूटी वीआईपी में लगी हुई थी।

इन स्थानों पर मिले डेंगू के मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कपड़ा मार्केट में 11 वर्षीय बच्चा, सेक्टर-13 में 35 वर्षीय युवक, ओमैक्स सिटी में 20 वर्षीय युवक, सेक्टर-26 में 38 वर्षीय युवक, सुजान सिंह पार्क के पास 7 वर्षीय बच्ची, लल्हेड़ी कलां में 37 वर्षीय युवक और गांव शामड़ी लोहचब में 17 साल की किशोरी डेंगू पीड़ित मिली।

हम बेहतर प्रयास कर रहे

वायरल बुखार व डेंगू बुखार सहित मलेरिया के मरीज सामने आ रहे है। लोगों से अपील है कि बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह जरूर ले। वहीं अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कांउटर पर खराब पड़े प्रिंटर को जल्द ठीक करवा दिया जायेगा। वीआईपी ड्यूटी विभागीय कार्यवाही है। जिसे मिले दिशा-निर्देशों पर पालन करना बेहद जरूरी है। मरीजों के लिए हर संभव स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर रखने के प्रयास किए जा रहे है।

-डा. गिन्नी लांबा, कार्यकारी प्रबंधन चिकित्सक अधिकारी।

https://vartahr.com/sonipat-viral-fe…ates-in-hospital/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *