Jobs
- केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मांडविया ने जारी किए जुलाई के आंकडे
- बेरोजगारी से जूझ रहे युवा वर्ग के लिए भी राहत भरी खबर
- 19 लाख 94 हजार युवाओं को फॉर्मल सेक्टर में नौकरी मिली
Jobs : नई दिल्ली। रोजगार के क्षेत्र में कठिन सवालों से जूझ रही केंद्र सरकार के लिए लगता है अब राहत के दिन शुरू हो रहे हैं। साथ ही बेरोजगारी से जूझ रहे युवा वर्ग के लिए भी नये रोजगार सृजन के आंकडे हौसला बढाने को काफी हैं। जुलाई के आंकडे की इस बात की गवाही दे रहे हैं कि केवल एक महीने में 19 लाख 94 हजार युवाओं को फॉर्मल सेक्टर में नौकरी मिली है। फॉर्मल सेक्टर यानि ऐसी निजी कंपनियों में युवाओं को रोजगार मिला जहां उनके वेतन से प्रोविडेंट फंड का हिस्सा का जा रहा है। ऐसी नौकरी को बोलचाल की भाषा में निजी क्षेत्र में पक्की नौकरी की संज्ञा दी जाती है। ये बात अलग है कि मंदी के काले बादल और छंटनी के इस दौर में निजी क्षेत्र के सेक्टर में इस बात की थ्योरी सच्चाई में भी तब्दील हुई कि किसकी नौकरी कब तक सलामत है किसी को नहीं पता। कोरोना के बाद का साइड इफेक्ट अब उम्मीद की जा रही है कि टलेगा। नौकरियों के अच्छे दिनों की वापसी होगी। आर्थिक व्यवस्था में मंदी के दौर छंटेंगे। रुपया बाजार में फिर से सर्कुलेशन में दौडना शुरू करेगा।
नये अवसर पैदा हुए
जुलाई 2024 के इम्प्लाइज प्रोविडेंट फंड आर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) के आंकडे का अध्ययन ये बताने को काफी है कि फॉर्मल सेक्टर में तकरीबन 20 लाख नई नौकरियां युवाओं की लगी हैं। आंकडे को बेहद खुशी के साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने पत्रकारों के साथ साझा किया। मांडविया ने कहा कि फॉर्मल रोजगार के क्षेत्र में एक ही महीने में इतने बडे पैमाने पर नये अवसर पैदा हुए जो इस बात का सकारात्मक सूचक है कि ऑर्गेनाइज्ड लेबर मार्केट तेजी से अब रिकवरी पर है। उन्होंने कहा, विभिन्न निजी क्षेत्रों में बडी मात्रा में पूंजी के प्रवाह और सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा अब दिखने लगा है। चाहे वो केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव्स की योजना हो या फिर स्टार्ट अप इंडिया जैसी बहुआयामी योजना हो, सब ने साथ कदमताल कर राोजगार के क्षेत्र में नये अवसर पैदा करने शुरू कर दिये हैं, ये अच्छे संकेत हैं। नये क्षेत्र में रोजगार के अवसर के आंकडे इस बात की ओर भी संकेत कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में अकेले जुलाई में रोजगार देने वाली कंपनियों ने 20 फीसदी से अधिक युवाओं को फॉर्मल सेक्टर में नये अवसर प्रदान किये।
https://vartahr.com/achhe-din-of-emp…oined-in-a-month/