Election :
- हिसार से सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री ने भरा पर्चा
- अंबाला से चित्रा सरवारा ने भी निर्दलीय नामांकन किया
- कांग्रेस की बागी रोहिता रेवड़ी ने भी निर्दलीय पर्चा भरा
- राधा अहलावत भी निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव
- मनोहर के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव भी निर्दलीय लड़ेंगे
- पुंडरी के पूर्व विधायक दिनेश कौशिक ने भाजपा छोड़ी, कांग्रेस में शामिल
- बरवाला में कांग्रेस की टिकट न मिलने से संजना हुईं बागी
- कांग्रेस नेता मनोज कोसलिया ने भी निर्दलीय नामांकन किया
- प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बाबरिया की तबीयत बिगड़ी
- रामबिलास शर्मा ने पर्चा वापस लिया, भाजपा में ही रहेंगे
Election : हरियाणा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करवाने का अंतिम दिन रहा। गुरुवार को सुबह तक सभी दलों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए। भाजपा, कांग्रेस, आप, इनेलाे और जजपा समेत सभी दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता टिकट कटने से बागी हो गए और उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया। पार्टी हाईकमान ने इनको मनाने का भी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इन दलों के कई बड़े नेताओं ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस तरह नामांकन के अंतिम दिन भी बगावत नहीं थमी। देश की सबसे अमीर महिला और भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा है। भाजपा ने उन्हें हिसार से टिकट नहीं दी। उनकी कांग्रेस से भी टिकट की चर्चा थी लेकिन बेटे के भाजपा सांसद होने की वजह से बातचीत सिरे नहीं चढ़ी। नामांकन भरने के बाद सावित्री जिंदल ने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है। वहीं, पानीपत शहरी सीट पर पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। वह कांग्रेस से टिकट मांग रही थी, लेकिन पार्टी ने यहां वरिंदर कुमार शाह को उम्मीदवार बनाया। रेवड़ी हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उधर, महेंद्रगढ़ सीट से बिना टिकट ही नामांकन दखिल करने वाले पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने अपना पर्चा वापस ले लिया और कहा कि वे भाजपा में ही बने रहेंगे।
मनोहर के खास रहे जैन
सोनीपत में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खास और पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार को उन्होंने पत्नी कविता जैन के साथ नामांकन दाखिल किया। वह इस सीट से पत्नी कविता जैन का टिकट कटने पर बागी हुए हैं।
पुंडरी में पूर्व विधायक ने भाजपा छोड़ी
कैथल के अंतर्गत आने वाली पुंडरी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक दिनेश कौशिक ने टिकट कटने के बाद भाजपा को अलविदा कह दिया। वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुआई में कांग्रेस में शामिल हो गए।
अंबाला में पिता पुत्री में बगावत
अंबाला में कांग्रेसी पिता पुत्री में भी बगावत देखने को मिली है। जहां चौधरी निर्मल सिंह ने अंबाला शहर विधानसभा से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरा, तो दूसरी तरफ उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अंबाला छावनी से नामांकन भर दिया है।
https://vartahr.com/election-rebel-s…ld-without-party/