Hissar News
- चरित्र पर करता था संदेह, सास-ससुर पर भी केस
- महिला के पिता ने दी पुलिस को शिकायत
- सोनिया की शादी 5 दिसंबर 2020 को कोथ खुर्द निवासी सुमित से हुई
Hissar News : नारनौंद। गांव कोथ खुर्द में एक विवाहिता की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने उसके पति हरियाणा पुलिसकर्मी पर हत्या के आरोप लगाएं हैं। परिजनों का कहना है कि उसके पति सुमित, सास बाला व ससुर रिजक ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी। वह शुरू से ही मंजू उर्फ सोनिया के चरित्र पर शक करता था। इसके कारण उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर हांसी के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
2020 में हुई थी शादी
बधावड़ निवासी राममेहर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बेटी मन्जु उर्फ सोनिया (24) की शादी 5 दिसंबर 2020 को कोथ खुर्द निवासी सुमित के साथ हुई थी। सोनिया के दो बच्चे बेटी धुर्वी व बेटा मानविक हैं। उसका पति सुमित हरियाणा पुलिस में नौकरी करता है। 29 अगस्त 2024 को 2:30 बजे मैं अपने घर गांव बधावड में था कि सोनिया के रिश्ते में देवर लगने वाले कोथ खुर्द निवासी अंकित ने मेरे बेटे साहिल के पास फोन किया और कहा कि सोनिया की मौत हो चुकी है।
बेड पर पड़ा मिला शव
मैं बेटे साहिल, पिता तारा चन्द व अन्य परिवार वालों के साथ गांव कोथ खुर्द पर पहुंचा। हमले देखा कि सोनिया बैड पर मृत पड़ी थी और छत में लगे पंखा से एक सिरा चुन्नी का बंधा था व दूसरा सिरा खुला था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सुमित शराब पीकर सोनिया के साथ मारपीट करता था। उसके चरित्र पर शक करता था और इसी के चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी।
गहनता से की जा रही जांच
मिर्चपुर चौकी प्रभारी धोलूराम ने कहा कि हमले हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी आरोपित होंगे उनको छोड़ा नहीं जाएगा।
https://vartahr.com/hissar-news-poli…is-wife-in-hisar/