• Wed. Jan 21st, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Haryana : सिख 8 सितंबर को करनाल में हुंकार भरेंगे

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता में शामिल हरियाणा सिख एकता दल के प्रतिनिधिय।चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता में शामिल हरियाणा सिख एकता दल के प्रतिनिधिय।

Haryana

  • सिख एकता दल करेगा सम्मेलन का आयोजन
  • प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 100 से अधिक मीटिंग हो चुकी

 

Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा के सिख समाज को एक जुट कर उनके हक़ों की आवाज़ बुलंद करने की मुहिम के तहत पूरे हरियाणा के सिख धड़े बंदी, पार्टी, जात पात से ऊपर उठकर आठ सितंबर को करनाल में हुंकार भरेंगे। हरियाणा सिख एकता दल की और से आयोजित किए जा रहे हरियाणा सिख सम्मेलन को प्रदेश भर में बड़ी संख्या में सिख संगत का सहयोग मिल रहा है और लाखों की तादाद में सिख संगत करनाल में एकत्रित होकर हरियाणा में सिख समाज के वजूद को क़ायम करने का आगाज़ करेंगे। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता में हरियाणा सिख एकता दल के प्रतिनिधियों ने यह जानकारी दी।

सम्मेलन को लेकर भारी उत्साह

प्रीतपाल सिंह पन्नु, जगदीप सिंह औलख, गुरतेज सिंह ख़ालसा, अमरजीत सिंह मोहड़ी, अमृत सिंह बुग्गा, सुखविंदर सिंह झब्बर ने बताया कि सम्मेलन को लेकर प्रदेश के अलग अलग जिलों में 100 से अधिक मीटिंग हो चुकी हैं व प्रदेश के सिख समाज में इस सम्मेलन को लेकर भारी उत्साह है। हरियाणा के सिख समाज की और से अब तक इस सम्मेलन में श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह, तख़्त दमदमा साहेब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, तख़्त केसगड़ साहेब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह विशेष रूप से सम्मिलित हो रहे है व साथ ही तख़्त श्री पटना साहिब व तख़्त श्री हज़ूर साहिब के जत्थेदारों को भी न्यौता दिया गया है।

संत महापुरुषों को भी आयोजन में बुलाया

इसके अतिरिक्त प्रदेश के प्रमुख संत महापुरुषों को भी सम्मान सहित इस आयोजन में बुलाया जा रहा है। वहीं सिख धर्म के प्रसिद्ध ढाडी भाई गुरप्रीत सिंह लांडरा वाले व प्रसिद्ध हिस्टोरियन व वक्ता डॉ सुखपप्रीत सिंह उधोके भी विशेष रूप से आयोजन में शामिल होकर हरियाणा प्रदेश जो 1966 से पहले पंजाब का ही हिस्सा था, में बिखरे सिख इतिहास की कड़ियों को जोंडेंगे।

https://vartahr.com/haryana-sikhs-wi…l-on-september-8/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *