• Sun. Aug 17th, 2025

Career : जीवन में खुश रहना बेहद जरूरी, गलतियों से बचें और खुद करियर चुनें

very important, happy in lifevery important, happy in life

Career

  • खुद से सवाल करें, मुझे क्या करना है, क्यों करना है और कैसे करना है
  • किसी के कहने पर नहीं, बल्कि खुद निर्णय लें और करियर डिसाइड करें
  • अपने जीवन, रिश्तों और करियर को लेकर अवेयर रहें, गलतियों से बचे रहेंगे

Career : अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए खुद से निर्णय लें, मसलन क्या करना है, कैसे करना है और क्यों करना है। कुछ भी करने से पहले एक बार ये सवाल खुद से जरूर पूछ लें। इसके बाद ही अपने करियर, शादी और बच्चों की प्लानिंग करेंगे तो आप कई तरह की समस्याओं से निजात पा लेंगे। किसी के कहने पर या लोग क्या कहेंगे के आधार पर डिसीजन लेना आपको कई बार परेशान कर सकता है, क्योंकि कहा भी जाता है कि ‘कुछ तो लोग कहेंगे, उनका काम है कहना।’ जीवन में खुश रहने की चाबी हमारे अपने खुद के हाथ में ही होती है। अब इसे सहेजकर कैसे आगे बढ़ना है यह भी हमारे हाथ में ही है। इसलिए अगर हम शुरुआत से ही अपने जीवन, रिश्तों और करियर को लेकर अवेयर रहें, तो तमाम गलतियों से बचे रहे सकते हैं और जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहेंगी। कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें करने से पहले हमें 10 बार सोच लेना चाहिए। ये वो बातें होती हैं, जो हमारी जिंदगी की दिशा और दशा बदल सकती हैं। जिन्हें मानना हमारे करियर और पर्सनल लाइफ दोनों को नुकसान दे सकता है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे ऐसी ही कुछ बातों के बारे में जाे आपको खुश रखने में मदद कर सकती हैं।

पढ़ाई को हल्के म‍ें न ल‍ें

अब हम बात करते हैं छात्र लाइफ की। इन दिनों पढ़ाई के साथ मौज-मस्ती का भी समय होता है। यही वो समय होता है, जब हमारी जिंदगी बनती या बिगड़ती है। जीवन के इस चरण में अपनी तरह से जीने का हक सभी को है, लेकिन ध्यान रखें कि यह हमारी लाइफ का गोल्डन पीरियड होता है। पढ़ाई के लिहाज से भी और दोस्ती के लिए भी, लेकिन ध्यान रखें पढ़ाई आपके लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। सतर्क रहें, यारी-दोस्ती के चक्कर में आपका समय बर्बाद न करें। खूब खेलें, कूदें मस्ती करें, लेकिन पढ़ाई के समय में समझौता नहीं करें। वरना फिर जिंदगीभर पछाने के शिवाय कुछ नहीं बचता। इसलिए अपनी पढ़ाई को कभी भी हल्के में ना लें। याद रखें, यह पढ़ाई ही आपके करियर की पहली सीढ़ी है।

अपनी पसंद का करियर चुनें

अक्सर यह देखा जाता है कि बच्चे वही करियर चुनते हैं, जो उनके माता-पिता चाहते हैं। हमारा मन कहीं और रमता है और हम कहीं और अपनी चाहतों का गला घोंटकर खप रहे होते हैं। जरा सोचिए, जिस काम में हमारी रुचि ही नहीं है, भला उसमें हम हंड्रेड परसेंट कैसे दे सकते हैं? ऐसा ना करें। करियर अपनी पसंद और प्रतिभा के अनुसार चुनें। जिंदगी हमें एक बार मिलती है, इसे बिना रुचि वाले काम में लगाकर खत्म करना सही नहीं है। और फिर पसंद के काम में कामयाब होने की संभावना भी कहीं ज्यादा रहती है।

ना बोलना भी सीखें

किसी का मन रखने के लिए या किसी को खुश करने के लिए हम ऐसी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले लेते हैं, जिसे निभाना हमारे वश में नहीं होता। ऐसा कतई ना करें। माना कि आपकी ‘ना’ किसी का दिल दुखा सकती है, लेकिन ‘हां’ कहने के बाद यदि वह जिम्मेदारी आप का दिल दुखाए तो वह भी ठीक नहीं हैं। इसलिए ना बोलना भी सीखें। जो काम परफेक्ट तरीके से कर सकते हैं उसे करें। प्रैक्टिकल बनें, सीधे ना कहिए। आप उसे किसी उपयुक्त व्यक्ति का नाम सुझा कर बच सकते हैं।

महिलाएं शादी के लिए जॉब ना छोड़ें

खासकर लड़कियां, शादी तय होते ही अपनी जॉब रिश्ते के लिए कुर्बान कर देती हैं। हमारे बड़े-बुजुर्ग भी हमें इमोशनली ब्लैकमेल करने लगते हैं। वह कहने लगते है, ‘हाय शादी के बाद इतनी दूर जॉब कैसे करेगी? पति और बच्चों का ख्याल कर।’ ऐसी बातें करके हमें जॉब करने के लिए हतोत्साहित किया जाता है। इसमें कोई दो राय नहीं शादी या रिलेशनशिप जीवन में बहुत अहम होता है, लेकिन आज के दौर में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना भी जरूरी है। इसलिए शादी के लिए नौकरी नहीं छोड़ें।

बीती जिंदगी म‍ें न जाएं

जिंदगी में कई बार कई लोग ऐसे होते हैं, जिनसे हमारा रिश्ता खत्म हो चुका होता है। जैसे किसी तलाकशुदा महिला का अपने पूर्व पति और उनके रिश्तेदारों से रिश्ता टूट जाता है। इसलिए ऐसे लोगों से मिलने या संबंध रखने से बचें। आपको दुख ही मिलेगा। देखने-सुनने में ये सारी बातें मामूली लग सकती हैं, लेकिन इन बातों का ख्याल रखें। आपकी जिंदगी को रफ्तार देने में ये बातें नई एनर्जी देने का काम करेंगी, जिंदगी को खुशियों से भरेंगी।

https://vartahr.com/career-it-is-ver…-your-own-career/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *