- 99% परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, लगभग 200 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
- 24,000 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे, एक पाली में ही परीक्षा हुई
- परीक्षा को नकल रहित कराने के लिए कड़ी सुरक्षा का पहरा रखा
Constable : चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC ) की ओर से सामान्य सिपाही भर्ती परीक्षा में पुरुष एवं महिला सिपाही के 5,600 पदों को लेकर लिखित परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। कड़ी सुरक्षा और नकल रहित परीक्षा कराने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच चेकिंग की गई। खास बात है कि 99 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। लगभग 200 परीक्षार्थी इस परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे हैं। जानकारी अनुसार हरियाणा पुलिस में सामान्य पुलिस सिपाही महिला एवं पुरुष के 5,600 पदों के लिए लगभग 24,000 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे, इनमें से 99 फ़ीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन एक पाली में ही किया गया था। परीक्षा के दौरान लगभग 209 युवा अनुपस्थित रहे। परीक्षा को नकल रहित कराने के लिए कड़ी सुरक्षा का पहरा रखा गया था।
प्रदेश में 84 परीक्षा केंद्र बनाए
पूरे प्रदेश के अंदर कुरुक्षेत्र, करनाल, पंचकूला में 84 के लगभग परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा देने के लिए 24,000 से ज्यादा परीक्षार्थी सभी केदो पर पहुंचे थे। परीक्षा के लिए सुबह 8:30 बजे का समय रखा था। नकल रहित परीक्षा के लिए युवाओं के जूते चप्पल उतरवाने के साथ-साथ महिलाओं के साथ भी महिला पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल की। मंगलसूत्र, कानों में बाली और नाक के मोती भी उतरवाए गए, क्योंकि हाईटेक तरीकों से नकल के तरीके नकलचियों द्वारा अपनाए जा रहे हैं ।
फ्री बस सर्विस का लाभ नहीं मिला
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से बताया गया कि उनकी ओर से दिशा निर्देशों में पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था। उसके बावजूद भी जो लोग पहन कर आए, उनकी तलाशी ली गई। आचार संहिता लग जाने के कारण पुलिस भर्ती परीक्षा देने आई युवाओं को फ्री बस सर्विस का लाभ नहीं मिल पाया। वही, परीक्षाओं को लेकर युवाओं में किसी प्रकार की तारीख का बदलाव अथवा कैंसिल किए जाने को लेकर भी चर्चा रही हालांकि इस बारे में चुनाव आयोग की ओर से परिणाम जारी करने पर फिलहाल लोग लगाई गई है। परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक की गई, महिला परीक्षार्थियों की भी बारीकी से जांच हुई, ताकि अनुचित साधन का प्रयोग और नकल पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। करनाल में परीक्षा केंद्र 96 परीक्षार्थी नहीं आए, जबकि सौ अन्य केंद्रों पर 100 से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आए, उसके बावजूद 99 फीसदी युवाओं ने परीक्षा दी है।
https://vartahr.com/constable-recrui…y-remained-tight/