• Sun. Nov 24th, 2024

Congress : टिकट वितरण : हुड्डा और सैलजा की जंग थमी, हाईकमान के फार्मूले पर दोनों सहमत

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजाभूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा

Congress

  • राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन की अध्यक्षता में आमने-सामने बैठाकर हुई बात
  • सैलजा को 30 सीटों पर फ्री हैंड छोड़ा जाएगा
  • दोनों नेता मंच सांझा करेंगे, कोई किसी गुट से दूरी नहीं बनाएगा
  • टिकट के लिए जिन नामों की सिफारिश भेजी जाएगी, उनकी सर्वे रिपोर्ट का आकलन होगा

Congress : हरियाणा कांग्रेस में टिकटों के बंटवारे को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद कुमारी सैलजा में सुलह हो गई है। कांग्रेस हाईकमान ने दोनों को एक मंच पर लाने का फार्मूला तैयार कर लिया है। इसके दोनों गुटों के नेताओं ने मान लिया है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तैयार किए गए फार्मूले के अनुसार कुमारी सैलजा को प्रदेश की 30 सीटों पर फ्री हैंड छोड़ा जाएगा। इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा सभी राजनीतिक मंच सांझा करेंगे, कोई किसी गुट से दूरी नहीं बनाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आलाकमान ने भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया और सांसद दीपेंद्र हुड्डा को आमने सामने बिठाकर सुलह का फार्मूला तैयार किया है।

दोनों गुट आमने सामने थे

सैलजा प्रदेश में हुड्डा गुट के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। सैलजा ने खुद को सीएम पद का दावेदार बताया है। सैलजा लगातार हुड्डा गुट पर हमले बोल रही हैं। उनका आरोप है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और दीपक बावरिया हुड्डा से मिलकर उनके समर्थकों की अनदेखी कर रहे हैं और उनके लोगों की टिकटें काटने की तैयारी कर रहे हैं।

सैलजा फ्रीहैंड, लेकिन यह शर्त

टिकट वितरण को लेकर सैलजा और हुड्डा गुट में लगातार तल्खियां बढ़ती जा रही थी। दोनों गुटों के नेता और समर्थक एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजियां भी कर रहे थे। कुमारी सैलजा ने लोकसभा चुनाव के बाद भी हुड्डा पर गलत टिकट वितरण करने का आरोप लगाया था।हाईकमान ने भले ही सैलजा को प्रदेश की 30 सीटों के टिकट वितरण के लिए फ्री हैंड छोड़ दिया हो, लेकिन साथ ही शर्त भी लगा दी है कि पार्टी केवल जीतने वाले कैंडिडेट को ही टिकट देगी। सैलजा की ओर से जिन नामों की सिफारिश भेजी जाएगी उनकी सर्वे रिपोर्ट का आकलन भी किया जाएगा। हाईकमान सर्वे के बाद ही टिकट का ऐलान करेगा।

किसी नेता की अनदेखी नहीं करेंगे

हाईकमान ने स्पष्ट संकेत दिया कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर किसी भी नेता की अनदेखी नहीं की जाएगी। इस चर्चा के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने हाईकमान को भरोसा दिलाया है कि वह कुमारी सैलजा और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ मिलकर काम करेंगे। कुमारी सैलजा ने भी कहा कि सभी मिलजुलकर चलेंगे।

https://vartahr.com/congress-ticket-…commands-formula/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *