• Fri. Nov 22nd, 2024

Jind News  :  जींद के गांव डिडवाड़ा के खेतों में ‘दिखा’ तेंदुआ, लोगों में दहशत

सांकेतिक तस्वीरसांकेतिक तस्वीर

Jind News

  • वन्य प्राणी विभाग की टीम पहुंची गांव में नहीं मिले तेंदुए के पंजों के निशान
  • सोशल मीडिया पर वायरल लोकेशन भी सड़क पर नहीं मिली
  • वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर बोले, लोगों से की जा रही पूछताछ

Jind News  :  जींद। रेवाड़ी के बादअब जींद के गांव डिडवाड़ा में तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। रात को सड़क पार करते तेंदुए का बाकायदा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी सूचना पाकर वन्य प्राणी विभाग की टीम गांव डिडवाड़ा और आसपास के गांव में पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। लेकिन टीमो न तो सोशल मीडिया पर वायरल लोकेशन मिली और न ही किसी तेुंदुए के निशान मिले। फिलहाल वन्य प्राणी विभाग की टीम ने गांव डेरा डाला हुआ है। टीम का कहना है कि यह अफवाह तो नहीं हैं। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए वन्य प्राणी विभाग की टीम गांव में ही है और तेंदुए की तलाश कर रही है।

यह बोले ग्रामीण

गांव डिडवाड़ा खेतों में ट्यूबल के बने कमरे के पास लगे पेड़ से रात को उतारकर एक जानवर को भागते देखा। जिस पर उसने सूचना ग्रामीणों को दी। रात को सड़क पार करते हुए तेंदुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने तथा तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पाकर वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर सिंह गांव डिडवादा पहुंचे और ग्रामीणों से उन्होंने बातचीत की। जहां तेंदुआ दिखाई देने की बात कही गई। वहां पर पंजों के निशान खोजने की कोशिश भी की गई, लेकिन निशान नहीं मिले जब वीडियो लोकेशन का विश्लेषण किया गया तो वह लोकेशन भी वन्य प्राणी विभाग को नहीं मिली।

तेंदुओ होने के कोई प्रूफ नहीं मिले

जहां जहां तेंदुआ दिखाई देने की सूचना वन्य प्राणी विभाग को मिली टीम ने वहां पर जाकर जांच की तो किसी प्रकार का कोई सबूत तेंदुए का नहीं पाया गया। फिलहाल वन्य प्राणी विभाग की टीम ने गांव में ही मौजूद है जिन्होंने तेंदुआ होने का दावा किया था उनसे पूछताछ की जा रही है। जिन लोगों ने तेंदुआ दिखाई देने की बात कही वहां पर कोई निशान नहीं पाया गया है।

यह बोले, वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर

वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर सिंह ने बताया कि गांव डीडवाडा तथा आसपास के गांव के खेतों में जांच की गई है, लेकिन अभी तक तेंदुए के पंजों वगैरा का कोई निशान नहीं मिला है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है । वह लोकेशन उसे इलाके की नहीं है! फिलहाल जहां पर तेंदुआ दिखाई देने की बात की जा रही है वहां पर टीम पहुंच रही है।

https://vartahr.com/jind-news-leopar…nic-among-people/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *