Murder
- मरने वाला युवक अंकति गांव मलिकपुर के शराब ठेका में साझेदार था
- -जीटी रोड पर गांव भिगान में तेजधार हथियार से किया हमला
- शराब पीने के बाद हुई थी आपस मेंं कहासुनी
- गांव भीगन में हुई वारदात, पुलिस ने शुरू की जांच

Murder : सोनीपत। गांव भिगान में देर रात कहासुनी के बाद युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। युवक गांव मलिकपुर के शराब ठेका में साझेदार था। वह रात को तीन परिचित युवकों संग गांव में ही ग्रामीण के मकान की छत पर बैठे थे। आरोप है कि शराब पीने के बाद हुई कहासुनी में युवक की जांघ में चाकू मार दिया गया। पुलिसने मृतक के चाचा के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव भिगान निवासी संजय ने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा अंकित (34) गांव मलिकपुर में शराब ठेका में साझेदार था। वह वीरवार रात को गांव के रोहित व दो अन्य के साथ गांव में ही दीपक के किराए के क्वार्टरों की छत पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि वह वहां पर शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें रोहित ने धारदार हथियार से अंकित की जांघ पर वार दिया। जिससे वह घायल हो गए। हमला करने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। संजय ने बताया कि उन्होंने अंकित को तुरंत नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने संजय के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अस्पताल से लौटा तो था
परिजनों का आरोप है कि अंकित वीरवार रात को परिवार के सदस्य के साथ अस्पताल में गया था। वह वहां से रात को वापस लौटा था। अस्पताल से जब वह घर पहुंचे तो उनके पास एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने अंकित को अपने पास बुलाया था। देर रात तक अंकित उनके साथ ही था। बाद में उन्हें अंकित पर चाकू से हमला किए जाने का पता लगा। परिजनों ने किसी प्रकार की पुरानी रंजिश से इंकार किया है, हालांकि यह जरूर कहा कि कुछ दिन पहले भी उनमें कहासुनी हुई थी।
अविवाहित था अंकित
परिजनों ने बताया कि अंकित ने विवाह नहीं किया था। वह परिवार के सदस्यों की हर समय मदद को तैयार रहता था। वह रात को भी परिवार के सदस्य को लेकर अस्पताल में गए थे। बाद में घर से गए तो उनका शव ही आया।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। जिससे उनकी मौत हो गई। वह शराब ठेके में साझेदार थे। परिवार ने एक नामजद समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। जांच के आधार पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, मुरथल
https://vartahr.com/murder-murder-of…llage-of-sonipat/