• Fri. Nov 22nd, 2024

Earthquake : भूकंप से कांपा हरियाणा, नारनौल में 3.0 की तीव्रता के झटके लगे

EarthquakeEarthquake

Earthquake

  •  नारनौल में गांव तिगरा में था भूकंप का केंद्र
  • दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकले
  • एक दूसरे का हाल जानते देखे गए
  • भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं

 

Earthquake : नारनौल। हरियाणा के नारनाैल में शुक्रवार को 3.0 तीव्रता के भूकंप के झटके लगने से लोग दहशत में आ गए। महेंद्रगढ़ के आमजन में डर का माहौल बना जिसकी वजह से लोग मकानों, दुकानों और आफिस से बहार निकल आए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नारनौल में गांव तिगरा में रहा। भूकंप के झटके सुबह 9.16 बजे लगे। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के मौसम विशेषज्ञ और भूगोल विद डॉ. चंद्रमोहन ने बताया केंद्र नारनौल के पास  28.12 अक्षांश और देशांतर 76.21 में तिगरा गांव रहा है। इस भूकंप की तीव्रता 3.0 मैग्नीट्यूड रही और धरती के अन्दर 10 किलोमीटर गहराई रही। इस हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

इसलिए आया भूकंप

दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का मुख्य कारण प्लेट टेक्टोनिक्स प्रकिया ही है। महेंद्रगढ़-देहरादून फाल्ट लाइन पर महेंद्रगढ़ से कुछ हिस्सा रेवाड़ी, झज्झर व रोहतक होते हुए पानीपत और इसके बाद उतराखंड में देहरादून तक के शहर आते हैं।

पांच लाइन फॉल्ट

दिल्ली एनसीआर में पांच फाल्ट लाइन हैं। इनमें महेंद्रगढ़-देहरादून, दिल्ली-मुरादाबाद, दिल्ली-सरगौधा रिज और दिल्ली-हरिद्वार रिज शामिल हैं। इन फाल्ट लाइन में ही जमीन की अंदरूनी प्लेटें आपस में टकराती हैं और हलचल पैदा होती है

https://vartahr.com/aiarthquakai-bho…-felt-in-narnaul/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *