• Thu. Nov 21st, 2024

TGT : प्रदेश को 3400 करोड़ की 600 परियोजनाओं की सौगात मिली

परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर मंच पर मौजूद सीएम नायब सिंह सैनी और अन्य।परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर मंच पर मौजूद सीएम नायब सिंह सैनी और अन्य।

TGT

  • सीएम सैनी ने किया शिलान्यास और उद्घाटन
  • टीजीटी पंजाबी के 104 व ग्रुप डी के 3878 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
  • पंचकूला में ग्रामीण आवास योजना विस्तार पोर्टल भी लॉन्च किया

TGT : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को प्रदेश के लोगों को 34,00 करोड़ की 600 परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिल्यान्यास किया। सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर चलते हुए सभी क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3400 करोड़ की लागत की कुल 600 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 1190 करोड़ रुपये की 220 परियोजनाओं का उद्घाटन व 2210 करोड़ रुपये की लागत की 380 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने टीजीटी-पंजाबी के 104 तथा ग्रुप-डी के 3878 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों और उनके माता-पिता को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज इस युवा शक्ति ने मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी पाने में सफलता प्राप्त की है।

गांव के गरीबों को मिलेंगे प्लॉट

सीएम सैनी ने गांव के गरीब लोगों का अपने घर का सपना पूरा करने की दिशा में कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-विस्तार पोर्टल भी लॉन्च किया। इस योजना के माध्यम से उन गरीब लोगों को जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें गांव के अंदर 100 गज के प्लॉट और महाग्राम के अंदर 50 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने लोगों को प्लॉट देने के नाम पर भेदभाव किया था, न ही उन्हें प्लॉट का कब्जा दिया, न कागज दिए और वे दर-दर की ठोकरें खा रहे थे। हमारी सरकार ने उन लोगों को प्लॉट का कब्जा देने का काम किया।

कुल 24,221 करोड़ की परियोजनाओं पर काम

सीएम ने कहा कि पहले भी इस प्रकार के ऑनलाइन माध्यम से परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के 9 कार्यक्रम किए जा चुके हैं। आज का यह कार्यक्रम 10वां कार्यक्रम है। इन सभी को मिलाकर अब तक कुल 24,221 करोड़ रुपये की लागत की 2891 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जा चुका है। आज की परियोजनाओं में सड़कें, जलघर, स्वास्थ्य संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज, बिजली घर, नहर, नाले और पुल इत्यादि शामिल हैं। ये परियोजनाएं प्रदेश में कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा व पर्यटन इत्यादि अनेक पहलुओं से जुड़ी हुई है, जिसका लाभ हरियाणा प्रदेश के लोगों को मिलने वाला है।

https://vartahr.com/tgt-the-state-go…th-rs-3400-crore/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *