olympic
- पेरिस ओलंपिक में भारत की स्वर्णिंम उम्मीदों को लगा बड़ा झटका
- सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा और विनेश ओलंपिक से बाहर
olympic : पेरिस से भारतीय कुश्ती के लिए एक बेहद बुरी खबर है। हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि विनेश का वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक मिला। इसके बाद स्वर्ण पदकी दावेदार इस महिला पहलवान को ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारतीय ओलंपिक संघ ने संघ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल विनेश फोगाट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित करने की खबर साझा कर रहा है।
अपील भी नहीं कर सकते
भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा कि बुधवार रात होने वाला 50 किग्रा कैटेगरी की महिला कुश्ती में फाइनल नहीं खेल सकेंगी। उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। सबसे मुश्किल बात यह है कि इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती। यह भारतीय दल के लिए अत्यंत दुखद खबर है।
नहीं हो पाया वजन कम
संघ ने कहा कि रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, बुधवार सुबह उनका वजन 50 किग्रा से सिर्फ 100 ग्राम अधिक पाया गया। दल द्वारा इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।
एक दिन पहले तीनों मुकाबले जीत पहली बार फाइनल में पहुंची थी
विनेश फोगाट (29) एक दिन पहले ही कुश्ती के मैट पर भी जीवट और जुझारूपन की नयी कहानी लिखते हुए ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थी। विनेश ने क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रखा था। इससे पहले उन्होंने बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय मौजूदा चैम्पियन युई सुसाकी को शिकस्त देने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसी लय को कायम रखते हुए उन्होंने लोपेज को 5-0 के अंतर से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया। इस स्पर्धा का फाइनल बुधवार को खेला जाना था और विनेश के सामने अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड की चुनौती थी। बता दें कि विनेश रियो ओलंपिक में चोटिल होकर स्ट्रेचर पर बाहर हुई थी और तोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उन्होंने जीत के बाद कहा था ‘ कल का दिन महत्वपूर्ण है । उसके बाद बात करेंगे ।’
https://vartahr.com/haryanas-wrestle…-out-of-olympics/