electro Homeopathy
- वीरेंद्र सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा
- इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने की मांग
- अेएसडी ने अगले सप्ताह चंडीगढ़ बुलाया
electro Homeopathy : इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल(ईएचएमसी) हरियाणा के डॉक्टर्स ने रविवार को सोनीपत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी वीरेंद्र सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने की मांग की। ईएचएमसी के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल और एएएमसी के चेयरमैन डॉ. महिपाल सिंह ने बताया कि सीएम के ओएसडी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने के लिए जल्द विचार किया जाएगा। उन्होंने अगले सप्ताह चंडीगढ़ में मीटिंग के लिए बुलाया है ताकि, इस मुद्दे पर बात हो सके और इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने का मामला विभाग और आला अधिकारियाें के समक्ष रखा जा सके। बता दें कि ईएचएमसी हरियाणा काफी समय से इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने की मांग को लेकर संघर्षरत है। इसके लिए 16 जुलाई राेहतक में डॉक्टर्स प्रदर्शन कर चुके हैं।
https://vartahr.com/electro-homeopathy-4/