• Wed. Jan 21st, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Youth murder case पिता और भाई ने ही करवाई बेटे की हत्या

Byadmin

Jan 20, 2026

Youth murder case

  • हत्या करवाने के लिए गांव के ही दो लोगों को दिए 1 लाख 20 हजार रुपए

क्षेत्र के गांव महमदकी में युवक की कस्सी से गर्दन काटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। युवक की हत्या उसके पिता और भाई ने ही करवाई। इसके लिए गांव के ही दो लोगों को 1 लाख 20 हजार रुपए दिए गए। पुलिस ने फिलहाल मृतक के भाई तरनप्रीत सिंह व पिता अवतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पंजाब से हत्या के आरोपी भी पकड़ लिए गए हैं। उनको पंजाब से फतेहाबाद लाया जाएगा। पुलिस उनके नामों का उसके बाद खुलासा करेगी। बता दें कि, गांव महमदकी में खेत के कमरे में युवक की डेडबॉडी मिली थी। युवक की गर्दन कस्सी से काटी गई थी। युवक का 15 दिन पहले ही रिश्ता हुआ था। पांच महीने बाद उसकी शादी होनी थी।

Youth murder case

अपने हिस्से की जमीन लेकर अलग रहना था युवक

एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवक जगविंद्र सिंह अपने हिस्से की जमीन लेकर अलग रहना चाहता था। उसी जमीनी विवाद के चलते उन्होंने जगविंद्र सिंह की हत्या की साजिश रची। इसके बाद गांव के ही दो लोगों को 1 लाख 20 हजार रुपए दिए गए। उन लोगों ने कस्सी से 18 जनवरी को जगविंद्र की हत्या कर दी।

18 जनवरी की शाम को मिली थी पुलिस को सूचना

एएसपी ने बताया कि पुलिस को 18 जनवरी की शाम 7 बजे सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची तो मर्डर की जानकारी मिली। मृतक के पिता अवतार सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जांच में पता लगा कि मृतक के पिता व बड़े भाई ही इस हत्या में शामिल थे। जिनको पैसे देकर हत्या करवाई। 1 लाख 20 हजार रुपए देकर हत्या करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *