- -मेन ड्रा मुकाबले में 28 बार के विश्व चैंपियन को भी करना पड़ा संघर्ष
- -92वीं एसबीए नेशनल बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। शहर की एचएल सिटी में चल रही 92वीं एसबीए नेशनल बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में बुधवार को सीनियर पुरुष स्नूकर के मेन ड्रॉ मुकाबले हुए। 28 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को राजस्थान के दीपक करवां के खिलाफ कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा। दीपक 2-1 से आगे थे, लेकिन पंकज ने चौथा फ्रेम जीतकर मैच बराबरी पर ला दिया। निर्णायक फ्रेम में आखिरी लाल गेंद तक रोमांच बना रहा, जहां पंकज ने शानदार शॉट लगाकर वह गेंद पॉट की और टेबल क्लियर करते हुए जीत दर्ज की। इस जीत से आडवाणी ने नॉकआउट चरण में जगह बना ली, जबकि दीपक का सफर यहीं समाप्त हुआ।
श्रीकृष्ण ने भी की वापसी
पूर्व विश्व चैंपियन एस. श्रीकृष्ण (पीएसपीबी) को भी रेलवेज के मुश्ताक के खिलाफ 2-1 से पीछे रहने के बावजूद वापसी करनी पड़ी। चौथे फ्रेम में मुश्ताक के पास मैच खत्म करने का मौका था, लेकिन पीले पर आसान गलती ने श्रीकृष्ण को मौका दिया और उन्होंने टेबल क्लियर कर मैच को निर्णायक फ्रेम में पहुंचा दिया। अंतिम फ्रेम में श्रीकृष्ण ने एक ही मौके में 77 का ब्रेक लगाकर 3-2 से जीत अपने नाम की। दूसरी ओर राहुल सचदेव (महाराष्ट्र) ने 106 का शानदार ब्रेक लगाया, जो फिलहाल टूर्नामेंट का सबसे ऊंचा ब्रेक है। राहुल सचदेव ने गौतम वर्मा (पंजाब) को 3-0 से हराया। सौरव कोठारी (पीएसपीबी) ने मनुदेव (कर्नाटक) को हराया। लक्ष्मण रावत (पीएसपीबी) ने मानन चंद्रा (पीएसपीबी) को 3-1 से हराया।
फै़सल ने वरुण को हराया
फै़सल खान (आरएसपीबी) ने वरुण कुमार (तमिलनाडु) को 3-2 से हराया। रेयान रजमी (महाराष्ट्र) ने पारस गुप्ता (यूपी) को 3-1 से हराया। आदित्य खत्री (उत्तराखंड) ने जेसन मल्होत्रा (दिल्ली) को 3-2 से हराया। ध्वज हरिया (पीएसपीबी) ने शंकर राव (आंध्रप्रदेश) को 3-0 से हराया। दिव्या शर्मा (हरियाणा) ने अनिश परिख (झारखंड) को 3-1 से हराया। विजय निचानी (तमिलनाडु) ने सुशांत सिन्हा (झारखंड) को 3-1 से हराया। सुब्रत दास (उड़ीसी) ने दिलिप कुमार (आरएसपीबी) को 3-2 से हराया। पंकज आडवाणी (पीएसपीबी) ने दीपक करवां (राजस्थान) को 3-2 से हराया। पियूष कुशवाहा (एमपी) ने शहबाज खान (महाराष्ट्र) को 3-2 से हराया। एस. श्रीकृष्ण (पीएसपीबी) ने मोहम्मद तौसीफ (छतीसगढ़) को 3-0 से हराया। बाला कृष्णा (तेलंगाना) ने आर. गिरीश (आरएसपीबी) को 3-1 से हराया।
IPL star Vaibhav : हरिद्वार की वेदिका बनेंगी आईपीएल स्टार वैभव की दुल्हन

