• Sun. Dec 21st, 2025

ITI Haryana

  • कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने जारी किया आनलाइन लिंक
  • आम व्यक्ति को महंगी व आधुनिक ट्रेनिंग के लिए नहीं जाना होगा दूर

अब आम व्यक्ति या मैकेनिक को महंगी व आधुनिक ट्रेनिंग के लिए दूर के महानगरों में जाने की जरूरत नहीं होगी। अब उसे प्रशिक्षण के लिए नाममात्र किराये पर उसके गृह जिले में राजकीय आईटीआई(ITI) की टूल, मशीनरी व उपकरण मिले सकेंगे। इसके लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआईज हरियाणा(ITI Haryana)  की वेबसाइट पर वर्कशाप के नाम से आनलाइन लिंक भी जारी कर दिया गया है। यह सुविधा प्रदेश भर के राजकीय आईटीआई में 5 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। बता दें कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रदेश में करीब 190 राजकीय आईटीआई चलाए जा रहे हैँ जिनमें करीब 70 प्रकार के इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियंरिग कोर्स करवाए जा रहे हैं।

आधुनिक मशीनरी पर अनुदेशक देंगे प्रशिक्षण

बता दें कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने प्रदेश भर के राजकीय आईटीआई में करोड़ों रुपये की आधुनिक मशीनरी मुहैया करवाई हुई। इसके साथ ही आईटीआई में सभी योग्य व अनुभवी अनुदेशक हैं। आईटीआई में पढने वाले विद्यार्थियों को इन मशीनों पर प्रायोगिक प्रशिक्षण देने के बाद यह मशीनरी प्रतिदिन करीब 3 से 4 घंटे खाली पडी रहती हैं। इनका सदुपयोग करने के लिए ही विभाग ने यह योजना लागू की है। बता दें कि प्रदेश की अधिकतर राजकीय आईटीआई में मैकेनिक विभाग में सीएनसी, मिग एंड टिग आदि मशीन हैं जिसकी करीब 20 लाख से अधिक होने के कारण यह बाजार में आसानी से मुहैया नहीं होती।

यू होगा किराया व प्रशिक्षण

निदेशालय द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार जो भी व्यक्ति राजकीय आईटीआई की किसी भी प्रकार की मशीनरी पर प्रशिक्षण लेना चाहता है तो उसे आईटीआईज हरियाणा की वेबसाइट पर स्वयं को आनलाइन पंजीकृत करना होगा। इसके बाद विभागीय पोर्टल के माध्यम से जो भी मशीनरी प्रयोग करना चाहता है उसका शेडयूल चैक करेगा। जिस भी आईटीआई के पोर्टल पर यह मशीन दिखाई देगा तो उसे क्लिक करते हुए 300 रुपये प्रति घंटा की दर से आनलाइन बुक करेगा। इसके बाद वह रसीद को संबंधित आईटीआई में दिखाते हुए आईटीआई के अनुदेशक से संबंधित विषय पर प्रशिक्षण हासिल कर सकेगा। आईटीआई के अनुदेशक उसे संबंधित मशीन पर सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाते हुए उसे प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण हेतु आवदेनकर्ता को रा मैटीरियल का अतिरिक्त खर्च देना होगा।

विभाग को हो सकता है करोड़ों का फायदा

यदि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की यह योजना सिरे चढती है तो इससे जहां विभाग को करोडों का फायदा होगा तो वहीं इससे आईटीआई में पडी करोडों की मशीनरी का सदुपयोग हो सकेगा।

क्या कहते हैं जानकार

आईटीआई के विशेषज्ञ सेवानिवृत अनुदेशक राजपाल ने बताया कि विभाग की यह योजना बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने बताया कि आईटीआई के कोर्सों में सभी प्रकार की प्रायोगिक प्रशिक्षण करीब 3 से 4 घंटे तक होता है। इसके बाद वह मशीनरी खाली पडी रहती है। यही नहीं प्रयोग न होने के बावजूद आईटीआई को न्यूनतम बिजली बिल की अदायगी भी करनी होती है। इस योजना से जहां राजकीय आईटीआई की टूल, मशीनरी अप टू डेट होगी तो विभाग को करोडों का लाभ होगा।

पोर्टल पर भरनी होगी फीस

आईटीआई जिला कैथल के नोडल अधिकारी एवं राजकीय आईटीआई कैथल के प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने बताया कि निदेशालय के आदेशानुसार अब कोई भी व्यक्ति आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसी भी टूल व मशीनरी पर प्रशिक्षण हासिल कर सकता है। इसके लिए उसे निर्धारित पोर्टल पर फीस का भुगतान करना होगा। इसके लिए सभी आईटीआई अपने से संबंधित टूल, मशीनरी व उनका शेडयूल अपलोड कर रहे हैं।

What is the ITI workshop training scheme in Haryana?

The ITI workshop training scheme in Haryana allows common citizens and mechanics to use government ITI tools and modern machinery for skill training at a low cost through an online portal.

Who can apply for ITI machine training in Haryana?

Any individual, mechanic, technician, student, or skill learner can apply for ITI machine training by registering on the ITIs Haryana official website.

How to book ITI workshop training online in Haryana?

Applicants must register on the ITIs Haryana portal, select the required machine, check availability, and book training online by paying the prescribed fee.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *