Mayor
- मेयर बोलीं, महागठबंधन ने विकास की बात ही नहीं की
- माहौल सही होने के बाद फिर कार्यकर्ताओं के साथ जश्न में शामिल हुई मेयर
हरियाणा के करनाल में बिहार में NDA को मिली जीत के जश्न में मेयर रेणु बाला गुप्ता पटाखे की चिंगारी लगने से मामूली रूप से झुलस गईं। घटना उस समय हुई जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी में पटाखे जलाए और मेयर गुप्ता मीडिया से बातचीत कर रही थीं। अचानक एक पटाखा फटा और उसकी चिंगारी उनके हाथ और पेट पर गिरी, जिससे उनकी साड़ी का हिस्सा भी जल गया। मेयर के झुलसने पर वहां पास खड़े भाजपा नेता तुरंत पास की दुकान से टूथपेस्ट लाए और मेयर ने उसे प्रभावित हिस्से पर लगाया। इसके बाद वे अपने घर चली गईं। मेयर ऑफिस कोऑर्डिनेटर अमन ने बताया कि मेयर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। अमन ने कहा कि घटना से कुछ देर माहौल गंभीर हो गया था, लेकिन मेयर के ठीक होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोबारा जश्न मनाना शुरू कर दिया।
मेयर बोलीं, महागठबंधन ने कभी भी विकास की बात नहीं की
जश्न के दौरान मेयर रेणु बाला ने कहा कि बिहार में महागठबंधन ने विकास की जगह आरोपों की राजनीति की। उन्होंने कहा कि कभी वोट चोरी कह दिया, कभी पैसे के इस्तेमाल का आरोप लगाया, लेकिन जनता ने आत्मविश्वास के साथ भाजपा को बड़ी जीत देकर सब कुछ साबित कर दिया।
