• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

World Yoga Day : शनिवार को पूरी दुनिया जमीन से आसमान तक करेगी योग, मोदी विशाखापत्तनम और रामदेव कुरुक्षेत्र में करेंगे आसन

World Yoga Day

  • -पीएम मोदी के साथ विशाखापत्तनम में 5 लाख लोग योग करेंगे
  • -गृहमंत्री अमित शाह गुजरात में तो रक्षा मंत्री राजनाथ उधमपुर में योग करेंगे
  • -मुख्यमंत्री सैनी और योग गुरु रामदेव कुरुक्षेत्र पवित्र ब्रह्मसरोवर के तट पर योग करेंगे
  • -रामदेव बोले, सैनी के नेतृत्व में 1 लाख प्रतिभागी योग करके नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे

World Yoga Day : नई दिल्ली/कुरुक्षेत्र। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को पूरी दुनिया योगाभ्यास करेगी। जमीन से आसमान तक साधक अनुलोम-विलोम करेंगे। योग दिवस के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विशाखापत्तनम में 5 लाख लोगों के साथ योग करेंगे। उनके साथ इस मौके पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात में तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उधमपुर में योग करेंगे। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और योग गुरु स्वामी रामदेव कुरुक्षेत्र पवित्र ब्रह्मसरोवर के तट पर योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। शुक्रवार को कुरुक्षेत्र पहुंचे स्वामी रामदेव ने कहा कि योग धर्म को कुरुक्षेत्र की धरा युग धर्म बनाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में 1 लाख प्रतिभागी एक साथ योग करके विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

यह रहेगा थीम

दुनिया भर के कई देशों द्वारा मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की विषयवस्तु ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रखी गई है। संस्कृति मंत्रालय देशभर में 100 प्रसिद्ध स्थलों और 50 अन्य सांस्कृतिक स्थलों पर योग सत्र आयोजित करेगा।

भारत 191 देशों में कार्यक्रम आयोजित करेगा

भारत शनिवार को विश्वभर के 1,300 शहरों में योग कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इन कार्यक्रमों से देश की प्राचीन परंपरा और सौम्य ताकत को प्रदर्शित किया जाएगा। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग भी इस अवसर पर इस्लामाबाद में योग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

हर देश को योग से जोड़ेंगे

आईसीसीआर की महानिदेशक के. नंदिनी सिंगला ने कहा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10वीं वर्षगांठ पर हम दुनिया के लगभग हर देश को योग से जोड़ रहे हैं। अमेरिका जैसे देशों में कई शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हम 21 जून को 191 देशों में 1,300 से अधिक स्थानों पर 2,000 से अधिक योग कार्यक्रम आयोजित करेंगे। आईसीसीआर ‘योग बंधन’ नामक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है, जिनमें ब्राजील, अर्जेंटीना, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया सहित 15 देशों के 17 योग गुरुओं और प्रशिक्षकों की भागीदारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *