• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

World Cup : खो खो विश्व कप के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू

भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल।भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल।

World Cup

  • खो खो महासंघ के अध्यक्ष मित्तल बोले, अगले महीने होगा विश्व कप
  • शिविर में 60 लड़कियों और 60 लड़कों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
  • पोल डाइविंग, टैपिंग, ज़िग ज़ैग रनिंग, डाजिंग टैपिंग जैसी बारीकियां सिखाई जाएंगी
  • प्रदर्शन के आधार पर 5 लड़कों और 15 लड़कियों की राष्ट्रीय टीम का चयन किया जाएगा

World Cup : नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में अगले महीने दिल्ली में होने वाले खो खो विश्वकप के लिए भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर 10 दिसंबर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में शुरू हो गया। इसमें देश भर से चुने गए 60 लड़कियों और 60 लड़कों को टीम भावना विकसित करने, कौशल बढ़ाने, मानसिक मजबूती, अनुशासन और टीम बॉन्डिंग बढ़ाने के लिए गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शिविर में अनुभवी और नए युवा प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को खेल विषेशज्ञों द्वारा पोल डाइविंग, टैपिंग, ज़िग ज़ैग रनिंग, डाजिंग टैपिंग आदि खो खो खेल की बारीकियां सिखाई जाएंगी।
भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया कि खो खो विश्वकप से पहले राष्ट्रीय टीम की तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर के प्रदर्शन के आधार पर खो खो विश्व कप में भाग लेने के लिए 15 लड़कों और 15 लड़कियों की राष्ट्रीय टीम का चयन किया जाएगा, जोकि विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाले खो खो विश्व कप के लिए उनकी अंतिम तैयारियों की शुरुआत है। भारतीय राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच अश्विनी शर्मा की देख रेख में एक महीने तक यह फिटनेस और प्रशिक्षण शिविर चलेगा। प्रशिक्षण शिविर में देशभर के पुरुष और महिला वर्ग दोनों के साठ साठ प्रतिभाशाली खिलाड़ी, अनुभवी और नए प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।

विश्कप टीम का चयन होगा

मित्तल ने बताया कि विश्व कप के लिए अंतिम टीमों का चयन प्रशिक्षण शिविर के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। लगभग 16 कोच और सहायक कर्मचारी खिलाड़ियों को इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारी में सहायता करेंगे। मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों के लिए केकेएफआई ने खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए एक खेल मनोवैज्ञानिक को भी नियुक्त किया है। वह खिलाड़ियों को चुनौतियों का सामना करने, दबाव को रोकने और मानसिक थकान से निपटने में मदद करेंगे।

खिलाड़ियों को किट भी देंगे

सुधांशु मित्तल ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर की औपचारिक शुरुआत से पहले दो दिनों के दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक स्थिति के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा परीक्षण किए जाएंगे। खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था जवाहर लाल नेहरू साई छात्रावास में की जाएगी जो प्रशिक्षण शिविर स्थल से 100 मीटर की दूरी पर है। सभी खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास सुविधा तथा 20,000/-(बीस हजार रुपये) मूल्य की खेल किट उपलब्ध कराई जाएगी।

https://vartahr.com/world-cup-traini…ho-kho-world-cup/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *