World cup :
- -खो खो मैच की अवधि 50 मिनट तय की गई
- -टॉस के माध्यम से दोनों टीमों को अटैकिंग और डिफेंस का विकल्प चुनने का मौका मिलेगा
- -13 से 19 जनवरी तक दिल्ली में होगा वर्ल्डकप
- -हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे, 12 फिल्ड में और तीन सब्सिट्यूट होंगे
World cup : नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय खो खो फेडरेशन ने 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले खो खो वर्ल्ड कप मैचों के लिए नए नियम नोटिफाई किए हैं। नए नियम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खो खो मैचों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं अंतरराष्ट्रीय खो खो फेडरेशन के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया की खो खो मैच की अवधि 50 मिनट तय की गई है और मैच से पहले टॉस के माध्यम से दोनों टीमों को अटैकिंग और डिफेंस का विकल्प चुनने का मौका मिलेगा। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे जिसमे से फील्ड में 12 खिलाड़ी खेलेंगे जबकि तीन बचे खिलाडी सब्सिट्यूट होंगे। सेंट्रल लेन को पार करना, जल्दी उठ जाना, पीछे हटना और दिशा बदलना फ़ाउल माना जाएगा। खो खो वर्ल्ड कप के लिए खेल का मैदान 26 X 20 मीटर साइज रेक्टेंगुलर आयताकार होगा।
प्रत्येक मैच दो इनिंग का होगा
प्रत्येक मैच दो इनिंग का होगा। हर इनिंग 7 मिनट्स की अटैकिंग और डिफेंसिव टर्न में विभाजित होगी। प्रत्येक इनिंग के बाद चार मिनट का इंटर्वल होगा और टर्न्स के बीच तीन मिनट का ब्रेक होगा। टर्न के शुरुआत में तीन डिफेंडर्स बैच के रूप में डिफेन्स के लिए खेल के मैदान में शामिल होंगे। जब तीनों डिफेंडर्स को आउट घोषित कर दिया जाएगा। तो 30 सेकेंड्स का ब्रेक पीरियड होगा। डिफेंडर्स के अगले बैच को एंट्री जोन के माध्यम से 30 सेकेंड के अन्दर मैदान में प्रवेश करना पड़ेगा। उन्हें लेट एंट्री के लिए आउट करार दिया जाएगा। अगर डिफेंडिंग टीम का कोई बैच तीन मिनट तक फील्ड में डटा रहता है तो उसे एक अतिरिक्त अंक प्रदान किया जायेगा और इसके बाद प्रत्येक 30 सेकंड के लिए एक अतिरिक्त अंक प्रदान किया जायेगा। खो को कार्यान्वित करने के लिए अटैकर बैठे हुए अटैकर की पीठ को अपनी हथेली हाथ से छूएगा और तत्काल जोर से खो शब्द का उच्चारण करेगा जोकि अंपायर रेफरी को सुनाई देना चाहिए। अटैकिंग टीम को प्रत्येक सफल आउट के लिए दो अंक मिलेंगे। प्रत्येक टीम को दो रिव्यू की अनुमति होगी। दो इनिंग के अंत में ज्यादा नम्बर पाने बाली टीम विजय घोषित की जाएगी।