• Wed. Feb 5th, 2025

Weather : हिमाचल में भारी बर्फबारी, हरियाणा में छाया कोहरा

मनाली में बर्फबारी के बीच पर्यटक।मनाली में बर्फबारी के बीच पर्यटक।

Weather

  • प्रदेश में दृश्यता 10 मीटर तक रही, रेंगते रहे वाहन
  • आज भी कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी
  • दिल्ली में उड़ानें प्रभावित, 20 ट्रेनें भी लेट
  • कश्मीर-उत्तराखंड में भी बर्फबारी, पारा माइनस में

Weather : हरियाणा/चंडीगढ़। पहाड़ी राज्यों, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बुधवार को भारी बर्फबारी हुई। इसके कारण तापमान माइनस में चला गया। वहीं मैदानी भागों, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के कारण वाहन रेंगते नजर आए। हरियाणा में दृश्यता 10 से 15 मीटर तक दर्ज की गई। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हिमाचल के लाहौल-स्पीति का कुकुमसेरी सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान माइनस 6.9° से नीचे चला गया है। बर्फबारी के बाद तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद हैं। शिमला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें बंद की गईं, जबकि कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद की गईं। इससे वहां पहुंचे टूरिस्ट्स फंस गए हैं। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हैं। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। 20 ट्रेनें भी लेट हुई हैं।

कश्मीर का कोनीबल माइनस 8.5° के साथ सबसे ठंडा

कश्मीर के स्नोबेल्ट रीजन में बर्फबारी हुई। कई जगहों पर पारा माइनस में पहुंच गया है। इससे पाइप लाइनों में पानी जम गया है। गुलमर्ग में माइनस 7.4°, काजीगुंड में माइनस 6.2° तापमान रहा। पंपोर का एक छोटा सा गांव कोनीबल माइनस 8.5° के साथ सबसे ठंडा रहा। दूसरी तरफ, उत्तराखंड के चमोली और उत्तरकाशी जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। भारी बर्फबारी के बाद मंगलवार को बद्रीनाथ में ठिठुर रही गायों को चमोली की निचली घाटियों में लाया गया।

हरियाणा में रेंगते रहे वाहन

हरियाणा में कोहरे के कारण बुधवार सुबह सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। कोहरे के कारण दृश्यता कम रहने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल यातायात भी प्रभावित होना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर को बरसात या ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम रही। सुबह करीब 10 बजे के बाद धूप निकलने से कोहरा छंटना शुरू हुआ। अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 19 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री की कमी के साथ 7.5 डिग्री दर्ज किया गया।

ठंड का ट्रिपल अटैक

मौसम विशेषज्ञ डा. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा-एनसीआर में ठंड का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में ठंड अपने तेवरों को और अधिक प्रचंड बनाएगी, क्योंकि 26 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी होगी, वहीं मैदानी राज्यों में एक बार फिर से मौसम में बदलाव तेज गति से हवाएं 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने साथ ही साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना बन रही है, जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में कोल्ड वेब से सीवियर कोल्ड बेव, कोहरा और कोल्ड-डे की स्थिति देखने को मिलेगी।

लुढ़क रहा रात्रि पारा

प्रदेश में रात्रि पारा एक बार फिर से लुढ़कने लगा है। दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे बना हुआ है। आमजन को कड़ाके की ठंड से रूबरू होना पड़ रहा है। हरियाणा एनसीआर में 28 दिसंबर तक एक बार फिर से बर्फिली हवाओं से मौसम की चरम परिस्थितियां देखने को मिलेगी।

सर्दी के मौसम में किसानों के लिए सलाह

मौसम विशेषज्ञ डा. चंद्र मोहन ने बताया कि ऐसे मौसम में किसान गेहूं एवं सरसों में सिंचाई को स्थगित करें, ताकि फसल गिरने से बचे। रोगों को रोकने के लिए अनुशंसित फफूंदनाशकों का छिड़काव करें। चने के पौधों को सहारा देने के लिए बांस का उपयोग करें, फफूंद संक्रमण रोकने के लिए सुरक्षात्मक फफूंदनाशकों का छिड़काव करें। यदि फसलें परिपक्कता के करीब हैं, तो जल्दी कटाई करें, ताकि नुकसान को कम किया जा सकें। इसलिए फसलों को पाले से बचाने के लिए रात में स्प्रिंकलर से हल्की सिंचाई करें, खेत में धुआं पैदा करने के लिए खेत की मेड़ में कचरा जलाएं।

https://vartahr.com/weather-heavy-sn…l-fog-in-haryana/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *